कछुआ गांव पहुंचे बीडीओ, पेयजल समस्या का जाना हाल

संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड क्षेत्र की संग्रामपुर पंचायत अंतर्गत अनुसूचित जनजाति गांव कछुआ में पेयजल समस्या को लेकर दैनिक जागरण अखबार में चार जून को प्रमुखता से छपी कछुआ में पहाड़ी झरना के दूषित पानी से बुझ रही प्यास शीर्षक खबर का असर मंगलवार को देखने को मिला। जिला प्रशासन हरकत में आया और जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने इस पर तुरंत वृहत समीक्षा बैठक की। बीडीओ विनोद कुमार सिंह एवं पीएचईडी के अभियंताओं को फटकार लगाते हुए कछुआ गांव जाकर समस्या का समाधान निकालने का निर्देश दिया। साथ ही की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत कराने को कहा है। मंगलवार को चानन के बीडीओ ने गांव पहुंचकर समस्या की जानकारी ली। बीडीओ ने तत्काल पेयजल की समस्या का समाधान करने की दिशा में कार्रवाई की। लेखापाल राकी कुमार को मौके पर से ही फोन से निर्देश देते हुए कहा कि 12 हजार के अलावा राशि वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में भेजें। उक्त राशि से वहां पानी की टंकी लगाई जाएगी। ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की कि गांव में मात्र एक सरकारी चापाकल है। वह भी वर्षों से मृत प्राय है। साथ ही दो कुआं है जो जर्जर और दूषित है। कभी भी ध्वस्त होकर गिर सकता है। ग्रामीणों ने गांव स्टेट बोरिग कर चापाकल मुहैया कराने की मांग की है। बिजली कि समस्या उत्पन्न होने से नल-जल योजना से पेयजल संकट छाया रहेगा। ग्रामीणों ने बीडीओ से गांव में विद्यालय कि स्थापना किए जाने की भी मांग रखी। बीडीओ ने कहा का यहां पेयजल संकट है। पीएचईडी विभाग को लिखा जाएगा। खराब चापाकल की मरम्मत, खंडहर कुआं का जीर्णोद्धार करने के लिए मुखिया को लिखे जाने कि बात कही है। डीएम को भी उक्त समस्या से अवगत कराने की बात कही। इस मौके पर मुखिया दीपक सिंह व वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य पार्वती देवी उपस्थित थीं।


अन्य समाचार