प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में बह रही विकास की गंगा: सतीश दुबे

बगहा । भाजपा की जिला कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक सह राज्यसभा सदस्य का अभिनंदन समारोह मंगलवार को पार्टी कार्यालय सभागार में हुआ। लगातार दूसरी बार राज्यसभा सदस्य पर सांसद का जगह -जगह जोरदार स्वागत हुआ। अध्यक्षता विधायक सह जिलाध्यक्ष राम सिंह व संचालन पार्टी प्रवक्ता दीपक राही ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य ने कहा कि राज्यसभा केवल एक क्षेत्र तक सीमित नहीं होता है। पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है। जन कल्याण और राष्ट्र निर्माण के प्रति विगत आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने लक्ष्य आधारित जो कार्य किया है। उससे देश आज प्रगति और सम्मान के साथ साथ जीवन समृद्धि के प्रत्येक क्षेत्र में लगातार तीव्र गति से आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में विकास की गंगा बह रही है। आज प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज वितरण किया गया है। प्रधानमंत्री आवास शहरी के अंतर्गत 1.22 करोड़ आवास स्वीकृत किए गए हैं । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 11.22 करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ । हर घर नल जल योजना के अंतर्गत 6.2 करोड़ नए आवास को पिछले तीन सालों में नल के पानी की सुविधा दी गई । आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3.2 करोड़ लोगों को पांच लाख का मुफ्त इलाज किया गया । पार्टी अपने मूल्यों के साथ पूरी मजबूती से बिहार में खड़ी रहेगी। अपनी वैचारिक मजबूती के कारण आज भाजपा एक तरफ खड़ी है, सारे दल दूसरी तरफ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। भारतीय जनसंघ ने जो मूल्य दिए उसे फलीभूत करना भाजपा के हर कार्यकर्ता का दायित्व है।

जिला प्रभारी आनंद सिंह ने आठ साल सुशासन और गरीब कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार से बताया। सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। इंसेट:
बगहा-जटहा तक 14 किमी नई पुल का होगा निर्माण : सतीश बगहा: राज्य सभा सदस्य सतीश चंद्र दूबे ने बैठक में कहा कि चंपारण हमारी कर्म भूमि एवं जन्म स्थली है। इसके विकास के लिए मैं निरंतर कार्य करता रहूंगा। बगहा से जटहां तक 14 किलोमीटर की लंबाई में एक पुल के निर्माण के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं । बगहा से पटना तक ट्रेन चलाने की पहल हो रही है। इन लोगों की रही मौजूदगी
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्रधर मिश्रा, मधुकर राय, रविद्र श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, भूप नारायण यादव, जिला महामंत्री अचित्य कुमार लाला, भूपेंद्र नाथ तिवारी, सुरेश गुप्ता, जिला मंत्री रितु जायसवाल, अजय राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा, सूरज सिंह, आईटी सेल प्रशिक्षण प्रभारी सोमेश पांडे, चुनाव सेल प्रभारी अमरेश श्रीवास्तव, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुजीत चौरसिया, नगर अध्यक्ष विजय कुमार साहू, रामनगर अध्यक्ष अभिषेक राय, सुमित सिंह, बृजेश कुमार गुप्ता, दिवाकर चौधरी, उमेश कुमार गुप्ता, विनय चौधरी, नगर महामंत्री शैलेश दुबे, अनिल यादव, आईटी सेल संयोजक प्रमोद कुमार, गोविद जयसवाल, मंत्री दीपू जयसवाल, आयुष पांडे आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य समाचार