आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी, सात लोग जख्मी

गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट व चाकूबाजी में सात लोग घायल हो गए। एक पक्ष से एक महिला समेत चार लोग व दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद शिवराजपुर गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है। इस मामले में दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी कुचायकोट थाने में दर्ज कराई गई है।

दो माह में हुए हादसों में गई 12 लोगों की जान, आश्रित लगा रहे विभाग का चक्कर यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर व शिवराजपुर कोइरटोला निवासी दो पक्षों के बीच गंडक नहर पुल पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हुई व इसके बाद जमकर लाठी-डंडे चले तथा चाकूबाजी की गई। इस चाकूबाजी की घटना में एक पक्ष से महिला समेत चार लोग घायल हो गए। इनमें अभय कुमार बैठा, सनुप बैठा उर्फ सोनू बैठा व इंदु देवी शामिल हैं। दूसरे पक्ष के कृष्णा प्रसाद, शेख फखरुद्दीन सहित तीन लोग जख्मी हो गए घायल हुए। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट लाया गया। यहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। इस घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस गश्त बढ़ा दी गई। इस मामले में एक पक्ष के अभय कुमार बैठा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में शिवराजपुर गांव निवासी शेख फखरुद्दीन मियां, फिरोज मियां, तबरेज मियां, जैनुल मियां, हसमत मियां व उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी सोहेल मियां को आरोपित बनाया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष के ऐनुल नेशा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में शिवराजपुर कोइर टोला गांव निवासी अभय बैठा, अनूप बैठा, सनुप बैठा, राजेश बैठा,डब्लू बैठा व बबलू बैठा को आरोपित बनाया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया मामले की जांच करने में जुट गई है।

अन्य समाचार