शहर में माइकिग कर अतिक्रमण हटाने की अपील की गई

जागरण संवाददाता, खगड़िया : शहर की सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर एक बार फिर प्रशासन गंभीर है। फिर अतिक्रमण मुक्ति का डंडा चलने वाला है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद खगड़िया द्वारा लिखित रूप से सड़क की जमीन को खाली करने का आदेश दुकानदारों को दिए गए हैं। वहीं बुधवार को इसको लेकर नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्रों में माइकिग कराई गई। ताकि अभियान से पूर्व दुकानदार खुद सड़क की जमीन को खाली कर दें। अगर सड़कों पर से अतिक्रमण नहीं हटाया, तो प्रशासन कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाएगी। मालूम हो कि सड़कों पर अतिक्रमण के कारण स्टेशन रोड, राजेंद्र चौक पर आए दिन जाम लगा रहता है। इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर परिषद के सिटी मैनेजर ने कहा कि सभी दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने और बाइक नहीं लगाने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा है कि सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार एवं बाइक लगाने वाले नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क आम लोगों के चलने के लिए बनाया गया है, ना कि दुकान सजाने के लिए। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: दुकान सजाने वाले दुकानदारों से फाइन वसूल किया जाएगा।मालूम हो कि बीते दिनों सदर एसडीओ अमित अनुराग की पहल पर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। जिसका असर बहुत हद तक देखने को मिला। लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिर पूर्व की स्थिति उत्पन्न हो गई।


अन्य समाचार