वार्ड वार बाल संरक्षण समिति के गठन पर जोर

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय जलालगढ़ स्थित सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख की अनुपस्थिति में बीडीओ योगेंद्र प्रसाद यादव ने की। उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण समिति के सभी जनप्रतिनिधियों एवं जनसेवक की यह जिम्मेवारी है कि कोई भी बच्चा बाल मजदूरी, बाल विवाह तथा सामाजिक कुपोषण का शिकार ना हो। इसके लिए हर स्तर पर जागरूकता एवं ऐसी स्थिति में त्वरित सहयोग जरुरी है। इस तरह की घटना की जानकारी चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर देनी चाहिए। बैठक में बाल विवाह ,बाल श्रम ,बाल तस्करी व बाल शोषण पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत और वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति गठन पर विस्तृत चर्चा की गई । जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल कल्याण पदाधिकारी शंभू प्रसाद ने कहा कि बच्चों के संरक्षण में काम करने वाले सभी स्टेकहोल्डर ,जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता का दायित्व है कि बच्चों के प्रति लोगों की सोच और व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना, परवरिश योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। चरित्र निर्माण संस्थान के संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बाल संरक्षण समिति की संरचना चार स्तर पर किया गया है ।प्रथम स्तर जिला बाल संरक्षण समिति, दूसरा प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति, तीसरा पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति व चौथा वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति। भूमिका विहार के आशुतोष कुमार द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं बाल श्रम अधिनियम 1986 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीडीपीओ रूबी रानी ने बाल संरक्षण के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर वार्ड से लेकर पंचायत स्तर तक सभी योजनाओं से बच्चों को जोड़ने की जरूरत है। समिति की नियमित बैठक पर भी उन्होंने जोर दिया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद यादव, जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल कल्याण पदाधिकारी शंभू प्रसाद, काउंसलर मीनू कुमारी, चरित्र निर्माण संस्थान के संतोष कुमार सिंह, भूमिका विहार के आशुतोष कुमार सीडीपीओ रूबी रानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. तनवीर हैदर, चाइल्ड लाइन उपकेंद्र के प्रखंड कोर्डिनेटर जय कृष्णा, व‌र्ल्ड विजन के रूपक गुरुंग और विनोद लश्कर, समिति सदस्य नीरज कुमार, बीआरसी प्रभारी, मुखिया और सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

वार्ड वार बाल संरक्षण समिति के गठन पर जोर यह भी पढ़ें

अन्य समाचार