दिव्यांगों की जांच पड़ताल के लिए छातापुर में लगा दूसरा शिविर

संवाद सूत्र,छातापुर (सुपौल)। मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन में गुरुवार को दिव्यांगजनों के लिए द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया । बीडीओ रीतेष कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित शिविर में चिकित्सकों के द्वारा दिव्यांगजनों के दिव्यांगता की जांच की गई । साथ ही जांच के बाद दिव्यांगों से आवेदन फार्म सहित आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक आदि लिए गए। शिविर में डा. मनोज कुमार, डा. सुमित केशरी, जीएनएम ज्योति जांगीर, अजय कुमार, प्रखंड सहायक रामनारायण झा, विकास मित्र जयमाला कुमारी आदि मौजूद थे । प्रखंड स्तरीय शिविर में विभिन्न पंचायतों से दर्जनों दिव्यांगजन अपने स्वजन के साथ पहुंचे थे। लेकिन मौसम खराब रहने का हवाला देकर चिकित्सक की टीम तीन बजे ही शिविर छोड़कर निकल गये । जिसके कारण बहुत से दिव्यांगजनों की जांच व आवश्यक प्रक्रिया नहीं हो सकी। चिकित्सीय टीम के अचानक ही चले जाने के कारण दिव्यांगजन एवं उसके स्व्जनों ने नाराजगी जाहिर की। इस संदर्भ में पूछने पर बीडीओ ने बताया कि मौसम खराब रहने के कारण चिकित्सकों को दिव्यांगजन के नहीं आने का संदेह हुआ और वे निकल गये । हालांकि शिविर में मौजूद छूटे हुए दिव्यांगजनों का नाम व पता सूचिबद्ध कर लिया गया है । बताया कि जून माह के अंदर प्रखंड क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए दो और शिविर लगाए जाएंगे । इस संदर्भ में जिला प्रशासन से बात की गई है । एक शिविर सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर एवं दूसरा भीमपुर थाना चौक के समीप लगाया जाएगा । जिला प्रशासन से जानकारी प्राप्त कर तिथि की घोषणा कर दी जाएगी ।

श्रीखाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई देव शोभायात्रा यह भी पढ़ें

अन्य समाचार