स्नातक और स्नातकोत्तर सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन आरंभ

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। स्नातक-स्नातकोत्तर के अलावा डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट कोर्स में इग्नू में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है । जुलाई 2022 सत्र के लिए इन पाठ्यक्रमों में 31 जुलाई तक प्रवेश लिया जा सकता है । पुन: पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है । इग्नू के सहरसा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए. बेग के हवाले से इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र के समन्वयक प्रो.गौरीकांत झा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमांचल के चार जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों में कुल 10 शिक्षार्थी सहायता केंद्र खोले गए हैं । इग्नू के सभी प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रम यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त हैं । इनमें प्रवेश प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाइन है । कोई भी प्रवेशार्थी इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकता है । इग्नू के पूर्णिया शिक्षार्थी सहायता केंद्र पर संचालित कार्यक्रम


स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम : स्नातकोत्तर के बारह विषयों यथा वाणिज्य (एमकाम), अंग्रेजी (एमईजी), हिदी (एमएचडी), ज्योतिष (एमएजेवाई), राजनीति विज्ञान (एमपीएस), इतिहास (एमएएच), समाजशास्त्र (एमएसओ), अर्थशास्त्र (एमईसी), लोक प्रशासन (एमपीए), गांधी एवं शांति अध्ययन (एमजीपीएस), ग्रामीण विकास (एमएआरडी) एवं अनुवाद अध्ययन (एमएटीएस) में नामांकन लिया जा सकता है।
स्नातक पाठ्यक्रम : इग्नू द्वारा संचालित च्वाइस वेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अंतर्गत स्नातक कला, विज्ञान, वाणिज्य सामान्य (बीएजी, बीकामजी, बीएससीजी) के अतिरिक्त पर्यटन अध्ययन (बीटीएस) में स्नातक एवं स्नातक कला प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्थशास्त्र (बीएईसीएच), इतिहास (बीएएचआईएच), राजनीति विज्ञान (बीएपीएसएच), मनोविज्ञान (बीएपीसीएच), लोक प्रशासन (बीएपीएएच), समाजशास्त्र (बीएएसओएच), अंग्रेजी (बीएईजीएच), हिन्दी (बीएएचडीएच) एवं स्नातक विज्ञान प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत बायोकेमेस्ट्री (बीएससीबीसीएच) में नामांकन ले सकते हैं ।
पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम : आपदा प्रबन्धन (पीजीडीडीएम), ग्राम विकास (पीजीडीआरडी), अनुवाद अध्ययन (पीजीडीटी), अन्तरराष्ट्रीय व्यवसाय संचालन (पीजीडीआईबीओ), पर्यावरण एवं सतत विकास (पीजीडीईएसडी), उच्च शिक्षा (पीजीडीएचई), गांधी एवं शांति अध्ययन (पीजीडीजीपीएस), सतत विज्ञान (पीजीडीएसएस) एवं पर्यावरण एवं व्यावसायिक स्वास्थ्य (पीजीडीईओएच) पाठ्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं ।
डिप्लोमा पाठ्यक्रम
एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अन्तर्गत पर्यटन अध्ययन (डीटीएस), प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (डीईसीई), पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा (डीएनएचई) एवं एच.आई.वी. और परिवार शिक्षा (डीएएफई) पाठ्यक्रम में नामांकन लिया जा सकता है ।इसके अलावा छह माह के पीजी प्रमाण पत्र कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी एवं शांति (पीजीसीजीपीएस) अध्ययन का अध्ययन छात्र कर सकते हैं ।
प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम : छह माह के पर्यावरण अध्ययन (सीईएस), भोजन एवं पोषण (सीएफएन), पोषण एवं बाल देखभाल (सीएनसीसी), मार्गदर्शन (सीआईजी), पर्यटन अध्ययन (सीटीएस), प्रयोगशाला तकनीक (सीपीएलटी), प्राथमिक विद्यालय गणित शिक्षण (सीटीपीएम) एवं एच आई भी एवं परिवार शिक्षा (सीएएफई) (सीटीई) का अध्ययन छात्र कर सकते हैं ।
छात्राओं के लिए उपयोगी पाठ्यक्रम : एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अन्तर्गत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (डीईसीई) एवं पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा (डीएनएचई) पाठ्यक्रम में नामांकन लिया जा सकता है । छह माह के प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम के अन्तर्गत भोजन एवं पोषण (सीएफएन) एवं पोषण एवं बाल देखभाल (सीएनसीसी) का अध्ययन छात्रा कर सकते हैं ।

अन्य समाचार