पपीता की खेती के नाम पर कई किसान हुए ठगी के शिकार

जागरण संवाददाता, सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के कुम्हैट गांव के कई किसान पपीता की खेती के नाम पर ठगी के शिकार हो गए। घटना को लेकर किसानों ने सदर थाना में शिकायत की है।

पीड़ित किसानों के अनुसार लगभग एक माह पूर्व गांव में कुछ लोग आए और पपीता की खेती करने को ले प्रेरित करते हुए कहा कि इसकी खेती में काफी कमाई है। जिसके बाद उन लोगों ने किसानों से कहा कि हम उन्नत किस्म के पपीते के पौधे देंगे और 25 पौधे के बदले दो हजार रुपये लेंगे। साथ ही हमलोग अपनी देखरेख में पौधे लगवाएंगे और उस पौधे की घेराबंदी के लिए जाल भी देंगे। साथ ही साथ हमलोग पौधे पर दवा भी स्प्रे करवाएंगे। किसान उन लोगों के झांसे में आ गए, जिसके बाद किसान बबलू कुमार व मिथिलेश कुमार ने चार-चार हजार रुपये देकर पचास-पचास पौधे तथा मुकेश कुमार, पवन कुमार, भूषण कुमार एवं बिरेंद्र कुमार ने दो-दो हजार रुपये देकर पच्चीस-पच्चीस पौधे लिए। इसके अलावा अन्य किसान भी उन लोगों से पपीते के पौधे खरीदे। उनलोगों ने सभी किसान को पपीते का पौधा देते हुए कहा कि पांच दिन के बाद हमलोग आते हैं और पौधे लगवाने से लेकर अन्य काम करवा देते हैं। बावजूद वे लोग अभी तक वापस नहीं आए। नतीजा हुआ कि कई किसान के पौधे रखे-रखे सूख गए तो कई ने जैसे-तैसे लगा दिया। किसानों का कहना है कि पपीते का पौधा काफी निम्न किस्म का है। वे लोग हमलोगों से पैसा ठगी कर ले गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
चालू वर्ष में 80 हेक्टेयर में केला, 30 हेक्टेयर में आम तथा 15 हेक्टेयर में होगी लीची की खेती यह भी पढ़ें

अन्य समाचार