सख्ती के बाद भी नहीं सुधर रही नल जल योजना की स्थिति

लोगो लगाएं--जल ही जीवन है

--------------
फोटो- 11 जमुई- 18
- ऊपर सपहा में नल जल योजना की टंकी टूटकर गिरी, ग्रामीण पेयजल के लिए हो रहे परेशान
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): पिछले दिन जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी एवं डीएम के सख्त निर्देश के बावजूद प्रखंड में नल जल योजना की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। आए दिन गुणवत्ता में खोट का परिणाम लगातार सामने आ रहा है। ताजा मामला ठाड़ी पंचायत का है। यहां 10 दिन पूर्व वार्ड नंबर दो में संवेदक द्वारा नल जल योजना के तहत पानी आपूर्ति प्रारंभ की गई थी, लेकिन घटिया निर्माण कार्य के कारण 11वें दिन में टंकी अपने आप टूट कर गिर गई। इससे टंकी का सारा पानी बह गया और गांव में पानी आपूर्ति बाधित हो गई। अब ग्रामीण इस भीषण गर्मी में परेशान हैं। गांव में एकमात्र चापाकल ही उन लोगों का भरोसा है। इसका जलस्तर काफी नीचे चला गया है। ग्रामीण अनिल राणा, विमल टुडू, इतवारी राणा, दुर्गा किस्कू, सिमोन किस्कू ने बताया कि संवेदक द्वारा करीब दो साल पूर्व गांव में बोरिग एवं स्ट्रक्चर बना कर छोड़ दिया गया था। कार्य के दौरान घटिया सामान लगाया गया था जो जंग खा रहा था। इसी बीच विभागीय दबाव के कारण संवेदक ने 10 दिन पूर्व पानी टंकी लगाकर पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ की। लगभग 50 घरों में पेयजल की आपूर्ति हो रही थी। इससे गर्मी में लोगों को राहत मिल रही थी। शुक्रवार की शाम चार बजे टंकी अपने आप गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि टंकी टूट जाने से वे लोग गांव के एकमात्र चापाकल से प्यास बुझा रहे हैं। वे लोग जोरिया से भी पानी लाकर अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं।

अन्य समाचार