अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए फिर आयोजित की जाएगी वार्षिक परीक्षा

जागरण संवाददाता, सुपौल : जिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा पांचवीं तथा आठवीं के वैसे बच्चे जो मार्च महीने में आयोजित वार्षिक परीक्षा से अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण रहे थे उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है। जारी निर्देश में निदेशक ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अप्रैल 2022 में हुई वार्षिक परीक्षा से अनुपस्थित एवं अनुत्तीर्ण कक्षा पांच और आठवीं के छात्र-छात्रा जो विशेष शिक्षण प्राप्त कर रहे थे की पुन: वार्षिक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा आगामी 4 जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित छात्र छात्राओं के लिए पिछले 1 अप्रैल से विशेष शिक्षण का कार्य चल रहा था। विशेष शिक्षण कार्य करने वाले ऐसे बच्चों का पुन: परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि प्रश्नपत्र रखने के लिए बीआरसी में जगह सुरक्षित कर लें ताकि गोपनीयता रखी जा सके। मांग के अनुरूप सभी संकुल विद्यालयों में 30 जून तक प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद 1 जुलाई को सभी विद्यालयों के प्रधानों को प्रश्नपत्र बंडल उपलब्ध करा दिया जाएगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद 11 से 17 जुलाई की अवधि में अधिकतम 2 कार्य दिवसों में संकुल स्तर पर संकुल अधीन विद्यालयों के शिक्षक से उत्तर पुस्तिका की जांच कर छात्रों के परिणाम को मूल्यांकन पंजी में संधारित किया जाएगा। बताया कि प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों से साझा किया जाएगा तथा इस दौरान अभिभावकों से फीडबैक भी लिया जाएगा। उनके द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल किया जाएगा।

जब्त ट्रैक्टर से बैट्री सहित अन्य सामान की हुई चोरी, पुलिस ने दी नई बैट्री यह भी पढ़ें
------------------------------------------
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
4 से 7 जुलाई तक दोबारा आयोजित वार्षिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। 4 जुलाई से आरंभ परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में भाषा तथा द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी तरह 5 जुलाई को गणित तथा पर्यावरण व सामाजिक विज्ञान, 6 जुलाई को विज्ञान तथा संस्कृत या अन्य तथा 7 जुलाई को राष्ट्रभाषा हिदी और शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा।

अन्य समाचार