युवक की सड़क हादसे में मौत, दो दिनों पहले हुई थी शादी

संवाद सूत्र, एकंगरसराय : एकंगरडीह राइस मिल के निकट शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना में बाइक सवार एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया। मरने वाला युवक थाना क्षेत्र के मोसिमगंज निवासी धर्मेंद्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है। वह अपने रिश्तेदार रिकू यादव के साथ मोसिमगंज से बाइक से एकंगरसराय बाजार मछली लाने जा रहा था। जैसे ही वह एकंगरडीह राइस मिल के निकट पहुंचा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसका बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में सूरज एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एकंगरसराय अस्पताल लाया गया। जहां से सूरज की स्थिति चिताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही एवं कुव्यवस्था के चलते लगभग एक घंटे तक जख्मी को एंबुलेंस से नहीं उतारा गया। जब तक चिकित्सक उसे देखने आते उसने दम तोड़ दिया। स्वजन ने कहा कि अगर समय रहते उचित चिकित्सा उपलब्ध हो जाती तो उसकी जान बच सकती थी। एक अन्य जख्मी रिकू यादव सिलाव थाना के जनोरा गांव का रहने वाला है। रिश्ते में वे सूरज के चचेरे बहनोई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।


------------------------
सूरज की दो दिन पूर्व हुई थी शादी
------------------------
सूरज की शादी 9 जून को इसलामपुर थाना के कैतियां पर गांव के कृष्णा यादव के पुत्री के साथ हुई थी और 10 जून को लड़की अपने ससुराल मोसिमगंज आई थी। पूरे घर मे हंसी खुशी का माहौल था लेकिन शनिवार की इस घटना से पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी की चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि पत्नी को समझाएं कैसे। जो पति उसे ब्याह कर घर लाया आज उसी पति की अर्थी घर से उठते दिखेगी।

अन्य समाचार