नीलामी में 1600 रुपये प्रति क्विंटल बिका जब्त चावल

संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया) : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आपूर्ति कार्यालय परबत्ता में शनिवार को जब्त चावल की नीलामी की गई। जिसमें जब्त चावल 1600 रुपये प्रति क्विटल की दर से बिक्री हुई। आपूर्ति पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में जब्त चावल की निलामी की प्रक्रिया की गई। जब्त 302 क्विटल 70 किलोग्राम जो कुल 504 बोरी में भड़ी थी। नीलामी प्रक्रिया के तहत जब्त चावल की बोली लगाई गई। जिसमें एक हजार रुपया प्रति क्विटल से बोली आरंभ की गई। जो बढ़कर 16 सौ रुपया प्रति क्विटल पर जाकर समाप्त हुई और अंतिम बोली लगाने वाले दयानंद राकेश ने 1600 रुपए प्रति क्विटल की दर से जब्त चावल की खरीद की। आपूर्ति पदाधिकारी ने इस अवसर पर नीलामी में लगी अंतिम बोली के अनुसार राशि क्विटल के हिसाब से जमा करने के बाद दयानंद राकेश को उक्त जब्त अरवा चावल दिए जाने की बात कही। प्रक्रिया की विधिवत वीडियोग्राफी भी कराई गई। आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिला समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी खगड़िया के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ था कि जब्त चावल की नीलामी कराई जाय जिसको लेकर पूर्व में विधिवत सूचना दी गई थी। नीलामी प्रक्रिया में सात लोग शामिल हुए। जिनमें गुलाब यादव, संतोष कुमार, अजीत कुमार, दयानंद राकेश, पप्पू सिंह, रंजन सिंह, आनंद कुमार शामिल थे। ------- प्रखंड परिसर में गिरे पेड़ों को किया गया नीलाम



संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया) : प्रखंड के आइटी भवन में गिरे सूखे पेड़ों की नीलामी की गई। इस अवसर पर बीडीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में निलाम की प्रकिया की गई। जिसमें प्रखंड कार्यालय परिसर में गिरे सूखे पेड़ों की बोली लगाई गई। नीलामी में नियमानुसार पांच सौ की राशि प्रखंड नजारत में जमा कर तीन लोग नीलामी प्रक्रिया शामिल हुए। पेड़ की बोली 15 हजार से आरंभ की गई। जो 20 हजार तक पहुंची। पांचवें राउंड में सुनील कुमार ने 20 हजार रुपये की अंतिम बोली लगाई। बीडीओ ने बताया कि अंतिम बोली लगाने के बाद अंतिम बोली लगाने वाले को राशि जमा करने के लिए अगले दिन रविवार रहने के कारण सोमवार तक समय दिया गया है। राशि जमा करने के बाद उन्हें प्रखंड कार्यालय परिसर से सूखे पेड़ को उठाने की इजाजत दे दी जाएगी। बीडीओ ने बताया कि शेष दो वक्ताओं को डाक में शामिल होने के लिए जमा की गई सुरक्षित धनराशि लौटा दी गई। उक्त गिरे हुए सूखे पेड़ की नीलामी के बाद निलाम की धनराशि प्रखंड नजारत में जमा करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर पंचायत सचिव इंद्रदेव प्रसाद सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार, उर्फ बबलू कुमार आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार