होमगार्ड बहाली में पैसा मांगने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : एसपी

संवाद सहयोगी, किशनगंज : गृहरक्षक बहाली में पास कराने के लिए कुछ बिचौलिए दलाल के द्वारा अभ्यार्थियों से रुपये मांगे जाने की शिकायत कुछ लोगों ने शनिवार को एसपी डाक्टर इनामुल हक मेगनू से मिलकर किया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। ऐसे दलाल पांच-छह लोगों से संपर्क कर पैसे का मांग किये था। इन सभी लोगों ने एसपी से मिलकर मामले की जानकारी दी। एसपी ने संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों की जानकारी लेकर चिह्नित करने में जुट गए हैं जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ठाकुरगंज पुलिस ने छापेमारी कर स्मैक के साथ पांच को किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें
एसपी ने बताया जो भी चयन हुआ है, वो पारदर्शी तरीके से किया गया है। इसमें किसी प्रकार की शंका की गुंजाइश नहीं है। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। यदि पैसे लेकर बहाली कराने के नाम पर कोई मामला प्रकाश में आता है तो पैसा देने एवं लेने वाले दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गृहरक्षक की बहाली में शामिल अभ्यर्थीयों एवं उनके परिजनों से अपील करते हुए एसपी ने कहा कि वे किसी के बहकावे में न आएं। बताया कि खगड़ा स्टेडियम में पूरे पारदर्शिता के साथ परीक्षा ली गई है। परीक्षा के दौरान पूरे कैंपस में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम के साथ वीडियोग्राफी करवाई गई है। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाया गया था। इसलिए यदि कोई भी दलाल पैसा की मांग बहाली के नाम पर करता है तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे जिसपर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आने की बात कही।

अन्य समाचार