प्रयागराज में ट्रेन की चपेट में आने से दरभंगा के दो युवकों की मौत

दरभंगा। मजदूरी के लिए पूणे जा रहे दरभंगा के दो युवकों की मौत प्रयागराज स्थित शंकरगढ़ स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से हो गई । दोनों युवक सदर प्रखंड के निवासी हैं। इसमें एक विकास कुमार पासवान (22) भालपट्टी ओपी क्षेत्र अंधरी गांव निवासी कमोदी पासवान के पुत्र हैं। जबकि, दूसरा दीपक कुमार पासवान (24) सदर थानाक्षेत्र के आमी निवासी सत्यनारायण पासवान के पुत्र हैं। घटना की सूचना मिलते ही दोनों के स्वजनों में कोहराम मच गया। दोनों के स्वजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। दुलारपुर पंचायत के मुखिया रामबाबू साहू ने बताया कि दिन में अंधरी गांव निवासी कमोदी पासवान को फोन पर घटना की सूचना मिली। इसके बाद उन्हें शव प्राप्त करने के लिए सभी कागजात उपलब्ध कराया गया। इसके बाद कमोदी पासवान सहित घर के कई लोग प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। बताया कि विकास तीन भाई में बड़ा था। गरीबी के कारण पूणे में मजदूरी करने के लिए शक्रवार को दरभंगा स्टेशन से ज्ञानगंगा एक्सप्रेस से रवाना हुआ था। लेकिन, अगले ही दिन उसकी मौत की सूचना मिल गई। इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। उघर, सदर थानाक्षेत्र के खरूआ पंचायत के चौकीदार सुरेश सदा ने बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। इसके बाद आस-पास के गांवों में दीपक नामक व्यक्ति की खोज की। इस दौरान पता चला कि आमी गांव के दीपक कुमार पासवान पूणे में मजदूरी करने के लिए शुक्रवार को दरभंगा स्टेशन से रवाना हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही दीपक के पिता सत्यनारायण पासवान सहित उनकी मां और अन्य लोग प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। आस-पास के लोग शव आने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि

घनश्यामपुर के बाउर में पेट्रोल छिड़कर युवक को जिदा जलाया यह भी पढ़ें
प्रयागराज के शंकरगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पुणे जा रही ज्ञानगंगा एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई। इस बीच दो अन्य गाड़ियों की क्रासिग होता उससे पहले विकास, दीपक सहित सीवान जिले के विकास प्रजापति और मधुबनी जिले के मुन्नू साह मेन ट्रैक पर खड़े होकर बातचित करने लगे। इसी दौरान प्रयागराज से मानिकपुर की ओर जा रही चंबल एक्सप्रेस की चपेट में चारो युवक आ गए। जिसमें विकास पासवान व दीपक पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुन्नू साह की मौत इलाज दौरान हो गई। विकास प्रजापति का इलाज चल रहा है।
-----------------

अन्य समाचार