डकैती का नहीं हुआ पर्दाफाश, पीड़ित का उठ रहा पुलिस से भरोसा

संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल)। पिपरा वार्ड नंबर 11 में हुई डकैती के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस कांड का पर्दाफाश नहीं होने से पीड़ितों में डर का माहौल बना हुआ है। गृहस्वामी ई. संजीव कुमार बताते हैं कि दस दिन पूर्व घटना हुई जिसमें हमलोगों से मिलने स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामत सहित कई महत्वपूर्ण व्यक्ति आए। सभी ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन इस मामले का पर्दाफाश कर न्याय दिलाएगा लेकिन दस दिन बाद भी स्थानीय प्रशासन से ना कोई मिलने आए और ना ही फोन किया जिससे हमलोग सहमे हुए हैं। अगर मुझे न्याय नहीं मिलेगा तो हम आगे का दरवाजा खटखटाएंगे। पुलिस से अब भरोसा उठता जा रहा है।


मालूम हो कि पिपरा वार्ड नंबर 11 में दस दिन पूर्व 10-12 की संख्या में रात्रि लगभग एक बजे डकैतों ने डकैती को अंजाम दिया था। इसमें डकैतों ने पति-पत्नी को लोहे के राड से प्रहार कर घायल कर दिया था तथा घर में रखे डेढ़ लाख नकदी सहित लाखों के जेवरात लूट लिए। घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर डीएसपी इंद्र प्रकाश पहुंचे और मामला की जानकारी ली। जांच हेतु डाग स्क्वायड को भी बुलाया गया लेकिन तत्काल सफलता नहीं मिली। अब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इधर लोगों का कहना है स्थानीय पुलिस को घटना के तुरंत बाद जानकारी देने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस द्वारा फोन नहीं उठाया गया यदि समय पर फोन उठा लिया गया होता तो अपराधी पुलिस की पकड़ में होते। गृहस्वामी यह भी कह रहे हैं कि पुलिस को दिए गए सीसीटीवी फुटेज में एक जगह अपराधी का चेहरा खुला दिख रहा है बावजूद इसके पुलिस अपराधियों तक पहुंच नहीं पा रही है। पीड़ित गृहस्वामी ने कहा कि हम सब परिवार डरे और सहमे हुए हैं ।

अन्य समाचार