दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रशस्त होता है सफलता का मार्ग : अंशु प्रिया



संवाद सूत्र, जमालपुर(मुंगेर): यदि आपके अंदर की इच्छा शक्ति दृढ़ हो तो आपके लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। यह आत रविवार को जमालपुर के नेशनल इंस्टिट्यूट में यूपीएसी में 16वें स्थान डा. अंशुप्रिया ने कही। सर्वदलीय एकता मंच के की ओर से आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में अंशु प्रिया ने कहा कि वर्तमान में वह एम्स दिल्ली में डाक्टर है। डा. अंशु ने कहा कि सर्किल में सभी की शादी हो चुकी है लेकिन परिवार ने मुझ पर कभी भी शादी का दबाव नहीं बनाया। परिवार के लोगों ने जीवन में आगे बढ़ने के लिए स्वतंत्र छोड़ा और साथ दिया। इसका परिणाम है कि उन्होंने जो चाहा वह मुकाम मिला। देश सेवा की ललक ने यूपीएससी की चाहत दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष मंटू यादव कर रहे थे। संचालन जदयू जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने किया। इस मौके पर बीडीओ नंदकिशोर, देवराज सुमन, विपिन कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, प्रमोद पासवान, राज कुमार मंडल, प्रह्लाद घोष,कृष्ण कुमार यादव, अनिल प्रसाद यादव, उमाकांत मंडल, शिवदयाल मंडल, अनिल कुमार सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद यादव,राजेंद्र यादव, दीपक कुमार सिन्हा,मनोज यादव सहित अन्य उपस्थित थे। पैतृक गांव दुल्हर पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर ): प्रखंड के दुल्हर गांव के शिक्षक शैलेंद्र कुमार यादव की पुत्री डा. अंशु प्रिया गांव पहुंची तो वहां परिवार के लोग सहित ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। गांव की बेटी की इस सफलता के लिए गांव के लोग भी फुले नहीं समा रहे थे। माता पिता ने तिलक लगाकर बेटी का स्वागत किया। इसके बाद डा. अंशु प्रिया ने अपने स्वजनों के के साथ तेलडीहा मंदिर में पूजा अर्चना कर देवी का आशिर्वाद लिया। मौके पर चोरगांव की मुखिया बाबी देवी , चक्रधर यादव ,संजय यादव ने भी उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी।

अन्य समाचार