समस्तीपुर रेल मंडल के 28 और सोनपुर रेलमंडल के 26 स्टेशनों पर बहाल होंगे टिकट बुकिग एजेंट

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के 28 और सोनपुर रेलमंडल के 26 स्टेशनों पर प्राइवेट कर्मी बुकिग क्लर्क की तरह टिकट काटेंगे। चयनित स्टेशनों पर कमीशन के आधार पर स्टेशन टिकट बुकिग एजेंट (एसटीबीए) की बहाली की जाएगी। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा। इच्छुक आवेदक समस्तीपुर मंडल में पांच जुलाई और सोनपुर मंडल में 30 जून तक अपने-अपने रेलमंडल कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। सोनपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रसन्न कात्यायन ने कहा कि रेल मंडल में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 26 स्टेशन टिकट बुकिग एजेंट का चयन किया जाना है। कम्प्यूटरीकृत अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली द्वारा कमीशन दर पर अनारक्षित टिकट देने के लिए तीन वर्ष के लिए चयन किया जाना है। समस्तीपुर मंडल के इन स्टेशनों पर होगी तैनाती


समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर, रुसेड़ाघाट, हसनपुर रोड, दरभंगा, लहेरियासराय, सहरसा, रक्सौल, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी, बेतिया, मधुबनी, नरकटियागंज, जनकपुर रोड, दौरम मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, सिमरी बख्तियारपुर, चकिया, सगौली, बगहा, बैरगनिया, हरिनगर, बनमंखी, सकरी, पूर्णिया कोर्ट, मुरलीगंज एवं मोतीपुर स्टेशन शामिल है। सोनपुर मंडल के इन स्टेशनों पर होगी तैनाती
जिन स्टेशनों पर टिकट बुकिग एजेंट की बहाली होनी है, उनमें कर्पूरीग्राम, उजियारपुर, विद्यापतिधाम, मोहिउद्दीनगर, नाजिरगंज, वैशाली, सराय, तेघरा, महेशखूंट, सेमापुर, ढोली, देसरी, गरौल, महनार, लखमीनिया, नारायणपुर, अक्षयवटराय नगर, भगवानपुर, चकसिकंदर, चकमकरंद, लाखो, कुरहनी, नंदनी लगुनिया, परमानंदपुर एवं हरौली फतेहपुर स्टेशन शामिल हैं। तीन साल के लिए होगी तैनाती स्टेशन टिकट बुकिग एजेंट की तैनाती तीन साल के लिए होगी। आवेदक का मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। साथ ही आयु 18 वर्ष अनिवार्य की गई है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि आवेदक से लिखित में सरकारी, गैरसरकारी विभाग या स्टेशन बुकिग एजेंट नहीं होने का प्रमाण लेने के बाद ही बहाली की जाएगी। रेलवे देगा संसाधन :
एजेंटों को रेलवे की ओर से संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। रेलवे स्टेशन पर बने निर्धारित बुकिग काउंटर के लिए कंप्यूटर, प्रिटर, टिकट प्रिट रोल आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। एजेंट को प्रतिदिन बेचे गए टिकट की पूरी विवरणी रेलवे को देनी होगी, जिसके आधार पर कमीशन तय किया जाएगा। वे वर्तमान बुकिग काउंटर से टिकट जारी करेंगे। बिक्री हुए टिकटों का स्टेशन मास्टर को देना होगा हिसाब :
बिक्री हुए टिकटों का स्टेशन टिकट बुकिग एजेंट को हर रोज हिसाब देना होगा। स्टेशन टिकट बुकिग एजेंट वर्तमान बुकिग काउंटर से टिकट जारी करेंगे। स्टेशन टिकट बुकिग एजेंट रेलवे के सरकारी नौकरी के हकदार नहीं होंगे। भारतीय रेल के पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन टिकट बुकिग एजेंट की नियुक्ति होगी। नियुक्ति ठेके पर आधारित होगी और 10 दिनों की नोटिस पर इसे समाप्त किया जा सकता है।

अन्य समाचार