राष्ट्रविरोधी ताकतें देश की शांति व्यवस्था को करना चाहती हैं भंग

जागरण संवाददाता, सुपौल। हिदू जागरण मंच जिला कार्यकारिणी की बैठक धतालदास ठाकुरबाड़ी में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण पाठक की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिदू जागरण मंच की स्थापना 1978 में मुरादाबाद में संघ परिवार द्वारा की गई थी। तब से पूरे विश्व में यह मंच हिदू हित में काम कर रहा है।

कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें देश में आतंक मचा कर शांति व्यवस्था को भंग करना चाहती हैं। कुछ धार्मिक संस्थाओं द्वारा दूसरे संप्रदाय को अपने संगठन में जुड़ने का प्रयास कर रही हैं जो देश हित में नहीं है। हर व्यक्ति को अपने धर्म का प्रचार करने का नैतिक अधिकार है लेकिन किसी धर्म को अपने धर्म में जोड़ना कहीं से उचित नहीं है। सुपौल जैसे जिले में भी लव जिहाद एवं धर्मांतरण की घटना यदा-कदा देखने को मिल रही है जिसे रोकना मंच के लोगों का पहला दायित्व है। प्रदेश उपाध्यक्ष रमन कुमार चंद ने कहा कि मंच के संगठन प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर मजबूत करने के लिए जन जागरण चलाया जाएगा। कहा कि एक विशेष संप्रदाय के लोगों द्वारा राष्ट्र विरोधी गतिविधि चलाई जा रही है और समाज को विखंडित करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। इसे हिदू जागरण मंच कभी सफल होने नहीं देगा। मंच संचालन करते हुए जिला महामंत्री अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि सभी हिदुओं को परंपरागत हथियार अपने घर में रखने का अब समय आ गया है। शालिग्राम पांडे ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सभी हिदू एकजुट होकर देश विरोधी ताकतों का जवाब दे। बैठक में राजेश्वर विश्वास, रणधीर चौधरी, राजेश कुमार मोहनका, बलराम कामत, दिनेश प्रसाद सिंह, अरुण कुमार झा, दिलीप कुमार सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य समाचार