दुकान में घुसकर मारपीट, दुकानदार ने डेढ़ लाख रुपया लूटने का लगाया आरोप

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल)। थाना क्षेत्र के बाजार स्थित हीरो शोरूम के समीप सोमवार को दिनदहाड़े उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दर्जनों की संख्या में हमलावरों ने एक हार्डवेयर की दुकान पर धावा बोलकर दुकानदार के साथ मारपीट की। हालांकि जब तक हो-हल्ला सुनकर अगल-बगल के दुकानदार घटनास्थल पर पहुंचे तब तक हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

इस दौरान पड़ोस के दुकानदार को भी हमलावरों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दुकान के शटर गिराने तक हमलावर दुकानदार से मारपीट करता रहा। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। मेसर्स पांडव एग्रो एजेंसी के मालिक विर्जुन कुमार ने दुकान से डेढ़ लाख रुपये लूटपाट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि मैं अपनी दुकान पर बैठा था उधर से रतन कुमार, सुदीश कुमार और मोहन यादव दस पंद्रह अज्ञात लोगों के साथ लोहे का रड लेकर आया औऱ सब मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। बताया कि हमलावर मोबाइल और सामान भी अपने साथ ले गए, अगल-बगल के दुकानदारों के जुटने पर बीचबचाव के बाद सभी लोग भाग गए। उन्होंने गल्ला में रखे डेढ़ लाख रुपये भी निकालने व गले से सोने का चेन छीनकर भागने का आरोप लगाया है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रतन यादव के पास रोटावेटर मद में बकाया था। लेकिन बकाया 75 हजार नहीं दे रहा था और मांगने पर आजकल करता था। बकाया रहने के बावजूद पिछले दिनों फिर समान उधार ले जा रहा था। जिसे मना करने पर उग्र हो गया था और बोला कि पैसा नहीं देंगे। इस घटना के बाद दुकानदार भयभीत है। इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य समाचार