एक रुपये के फल से नौनिहालों का कुपोषण मिटा रही सरकार

संसू, महिषी (सहरसा) : कुपोषण मिटाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही हैं। कुपोषण मिटाओ अभियान के तहत ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषाहार के तहत बच्चों को पका हुआ खाना मीनू के अनुसार देने का प्रावधान किया गया है। परंतु इसे विडंबना ही कहा जा सकता है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्ताह में चार दिन नौनिहालों को खिलाए जाने वाले फल के लिए सरकार ने प्रति बच्चे एक रुपये की राशि तय कर रखी है। जबकि महंगाई के इस दौर में एक रुपये में तो सामान्य चाकलेट भी बाजारों में नहीं मिलता है। इसके अलावा कई ऐसी सामग्री हैं जिनकी कीमत सरकार ने विद्यालय में चलने वाले मध्याह्न भोजन के लिए अलग और आंगनबाड़ी केंद्र के लिए अलग तय कर रखी है। ----------- क्या है आंगनबाड़ी केंद्र का मीनू -


दिन सुबह का नाश्ता भोजन सोमवार भुना चना व चावल का
मूंगफली पुलाव मंगलवार केला /पपीता आलू चना
/मौसमी फल सब्जी व चावल बुधवार चूड़ा ,गुड़ सोयाबीन सब्जी
व चावल गुरूवार केला / पपीता / रसिया मौसमी फल शुक्रवार। दूध कद्दू दाल व
चावल/ साग, दाल व चावल
शनिवार केला /पपीता / मौसमी फल खिचड़ी 25 वां अतिरिक्त उपरोक्त फल विशेष पोषाहार
दिन में मेगी प्रति बच्चा 3.99 रु.की दर से -------------------------------------
आंगनबाड़ी के लिए तय सरकारी दर वस्तु दर रु/ कि. दाल 69
चना 70 तेल / घी 110
गुड़ 45 मूंगफली 100
सोयाबीन 90 आलू 07
मैगी 3.99 केला / पपीता / मौसमी फल के लिए 1 रुपया प्रति बच्चा आठ दिन ,2 रुपया प्रति बच्चा चार दिन ,एक रुपया अतिरिक्त दिन
------------ सब्जी की कीमत प्रति कि. दो वर्ष पूर्व और अब
सब्जी दो वर्ष पूर्व अब आलु छह से आठ रुपया। 20 कद्दू 04 से 06 रु / पीस 10
साग पांच रुपये/ कि. 10 ----------------------------------------------------------
मौसमी फल फल पहले अब
केला 20 रु दर्जन 60 रु पपीता 20 -25 रु पीस 50 रु सेब 100 से 120 250
---------------------------------------------------------- सामग्री की कीमत -
सामग्री दर रु / कि. तेल 180 चना 80
गुड़ 60 से 80 ------------------------------------------------- मध्याह्न भोजन के लिए सरकार द्वारा सामग्री की तय दर:-
दाल -80 रु./ कि. सब्जी -20 रु./ कि. तेल -180 रु./ कि.

अन्य समाचार