रानीगंज की पंचायतों में अग्रिम राशि लेने के बाद भी नहीं हो पाया काम

संसू, रानीगंज (अररिया): रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अग्रिम राशि लेने के बाद भी योजना पूरा नहीं किया गया है। सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बनाए जाने वाली सड़क का साठ प्रतिशत राशि लेने के बाद भी सड़कें नहीं बन पाई है। ये राशि चार वर्ष पूर्व ही निकासी किया गया है। कुछ वार्ड सदस्य तो राशि लेने के बाद चुनाव में हार भी गए हैं। लेकिन सड़कें नही बन पाया है। पंचायत सचिव के द्वारा कई बार काम पूरा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। लेकिन कहीं भी कार्य होता नही दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के परिहारी पंचायत के वार्ड संख्या दस की सड़क के पीसीसी ढलाई के लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में साठ प्रतिशत राशि भेजी गई जिसे वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा राशि निकासी के बाद भी सड़क का कार्य पूरा नही किया गया है। बीते पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य ने चुनाव नहीं लड़ा और दूसरा व्यक्ति वार्ड सदस्य बन गया है। जिसको लेकर पंचायत सचिव ने कई बार नोटिस जारी किया है। वहीं वार्ड संख्या 12 में भी सड़क की ढलाई के लिए साठ प्रतिशत राशि लेने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। इसी प्रकार से खरसाही पंचायत के वार्ड संख्या दस में भी एक सड़क के लिए साठ प्रतिशत राशि लेने के बाद सड़क निर्माण नहीं कराया गया है और वार्ड सदस्य चुनाव हार गए हैं। बरबन्ना पंचायत वार्ड संख्या दो में भी साठ प्रतिशत राशि लेने के बाद भी सड़क नही बन पाई है। इसी तरह विस्टोरिया, बौसी आदि पंचायतों में भी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली नाली योजना में साठ प्रतिशत राशि अग्रिम लेने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो पाया है।जिसको लेकर लोगों में संशय बना हुआ है कि क्या सरकारी राशि का वसूली संभव हो पाएगा। वसूली के चक्कर में काफी समय लग जायेगा और इस बरसात में भी लोगों को कीचड़ में ही चलने को मजबूर होना पड़ेगा। वहीं बेलसरा पंचायत भवन के बाउंड्री वाल के लिए पंद्रहवीं वित्त की राशि से लगभग दो वर्ष पूर्व एक लाख रुपये निकासी किया गया है। जिसका अभिकर्ता उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलसरा गोठ के शिक्षक प्रीतम कुमार प्रिस है। लेकिन पंचायत भवन का काम नहीं हो पाया है। वहीं बीडीओ अरविद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिस वार्ड में राशि लेने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया है उससे वसूली के लिए आगे की करवाई की जाएगी। वहीं बेलसरा पंचायत भवन के बारे में बताया कि लेखा पाल को आदेश दिया गया है कि अभिकर्ता को नोटिस किया जाए।


अन्य समाचार