लोक शिकायत निवारण मामले में जिले की रैंकिग 27 से 13 पर पहुंचा

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। लोक शिकायत निवारण मामले के निष्पादन में पूर्णिया ने गत माह बेहतर प्रदर्शन किया है तथा रैंकिग में लंबी छलांग लगाई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लोक शिकायत निवारण मामले के निष्पादन मामले में मई महीने की रैंकिग जारी की है जिसमें जिले की रैंकिग 27 से बढ़ कर 13 पहुंच गई है। जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 20 मई तक मिले 31281 में से 30151 मामले का निष्पादन किया जा चुका है। जिले में अब सिर्फ 1260 मामले लंबित हैं जिसमें से 60 दिनों से ज्यादा अवधि के मामले की संख्या सिर्फ 60 है। इसमें से सबसे अधिक 30 मामले सदर अनुमंडल में ही लंबित है।


60 दिनों के अंदर करना है शिकायतों का निष्पादन
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की समस्या के निवारण के लिए लोक शिकायत निवारण अधिनियम शुरू किया है। जिसके तहत 60 दिनों के अंदर लोगों की शिकायत का निदान किया जाता है। हर महीने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिले में प्राप्त आवेदन, समय सीमा के अंदर मामले का निष्पादन, लंबित मामले के निष्पादन, लोक शिकायत प्राधिकार की उपस्थिति, समय सीमा के अंदर प्रथम अपील का निष्पादन, द्वितीय अपील का निष्पादन, वसूल की गई राशि के आधार पर जिले की रैंकिग तयक की जाती है। सामान्य प्रशासन द्वारा जारी मई महीने की रैंकिग में जिले को 61.10 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। जिसमें मई मामले में नियत समय सीमा के अंदर मामले के परिवाद निष्पादन के प्रतिशत में जिले को 30 में 21. 7, समय सीमा के बाद मामले के निष्पादन में 10 में से 2. 77, लोक प्राधिकार की उपस्थित में 10 में 9.75, 1 अप्रैल से 21 मई तक प्रथम अपील में मामले के निष्पादन में 10 में से 7. 74 व द्वितीय अपील में मामले के निष्पादन में 10 में से 2.86, जुर्माना वसूली में 5 में से 4. 62 व 1 अप्रैल से 21 मई तक टी सीमा में मामले के निष्पादन में 10 में से 1.6 अंक मिले हैं।
एक माह में जिलें में 2546 मामले की हुई सुनवाई
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत 21 अप्रैल से 26 मई तक जिले में 2546 मामले की सुनवाई की गई।जिसमें से जिला लोक कल्याण निवारण पदाधिकारी के द्वारा 337, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धमदाहा में 616, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर अनुमंडल में 1040, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनमनखी, 232 व अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बायसी में 321 मामले की सुनवाई की गई।जिसमें से 2497 मामले में लोक शिकायत प्राधिकार के पदाधिकारी उपस्थित हुए थे।वहीं 49 मामले में पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। ज्. लंबित मामले की संख्या में लगातार हो रही है कमी
जिला लोक कल्याण निवारण पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हाल के महीने में लोक शिकायत मामले की लगातार सुनवाई और जिलाधिकारी के लगातार मोनिटरिग और समीक्षा के कारण से लंबित मामले की संख्या में गिरावट हुई है।जिले में अधिकतर मामले की सुनवाई तय समय सीमा के अंदर की जा रही है।वही प्रथम अपील और द्वितीय अपीलीय पदाधिकारी के द्वारा भी समय सीमा के अनर मामले का निष्पादन हो रहा है।पहले जहां 60 दिनों की समय सीमा में लंबित मामले की संख्या ज्यादा होती थी वह घट कर 60 से नीचे पहुंच गया है।

अन्य समाचार