आवास योजना में गड़बड़ी, वाजिब हकदारों को नहीं मिल रहा लाभ

बगहा। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वाजिब हकदारों को मिले, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर की गई व्यवस्था ही सवालों के घेरे में है। कई प्रखंडों में आवास सहायकों व पर्यवेक्षकों द्वारा लाभुकों से योजना का लाभ देने के एवज में राशि वसूली गई। इतना ही नहीं, जिन लोगों को पहले योजना का लाभ दिया जा चुका है, उन्हें पैसों के बल पर दूसरी और तीसरी बार भी लाभ दे दिया गया। इस मामले में वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिकू सिंह ने सवाल उठाया है। विधायक ने बीते दो दशक के लाभुकों की सूची और निर्माण से जुड़ी रिपोर्ट एसडीएम से मांगी है। विधायक ने बताया कि गंडक पार के मधुबनी, ठकराहां, पिपरासी और भितहां के विभिन्न पंचायतों में सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को भी पैसों के बल पर आवास योजना का लाभ दे दिया गया। सहायकों से लेकर पदाधिकारी तक इसकी आड़ में आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे करीब तीन हजार लाभुक हैं जिन्हें दोहरा लाभ दिया गया है। जो लाभुक राशि देने में असमर्थता जताते हैं उन्हें लाभ से वंचित कर दिया जाता है। विधायक ने वित्तीय वर्ष 1996-97 से लेकर 2012-13 तथा 2021-22 के लाभुकों की सूची तलब की है। उन्होंने कहा बगहा दो प्रखंड में भी कुछ इसी तरह की स्थिति बीते कुछ वर्षों में रही है। कर्मियों के द्वारा यहां के अभिलेखों को गायब भी कर दिया गया है। उन्होंने एसडीएम से इस प्रखंड के 2012-13 तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लाभुकों की सूची भी तलब की है। आवास लाभुकों के साथ बीडीओ ने की बैठक, दलालों से सावधान रहने की दी नसीहत बगहा। बीडीओ कुमार प्रशांत ने सोमवार को पंचायत राज कोल्हुआ चौतरवा के पंचायत भवन में आवास लाभुकों के साथ बैठक की। लाभुकों को दलालों से सावधान रहने को कहा। सभी को राशि उठाव के बाद अविलंब आवास बनाने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने वालों पर सर्टिफिकेट केस करने की चेतावनी दी। कहा कि अगर कोई भी आवास का लाभ दिलाने के नाम पर रुपये मांगे तो हमें सुचित करें। चाहे वह सरकारी कर्मी हो या जनप्रतिनिधि कोई हो, उस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी। वार्ड सदस्य अब्बास आलम ने नल जल योजना के साथ दो करोड की लागत से बने जलमीनार से निर्माण के बाद से अबतक पानी की आपूर्ति नहीं होने, कई पात्रों को वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की।


अन्य समाचार