बकाया वेतन के लिए शिक्षक संघ ने दिया धरना

फोटो 14 जमुई-11

संवाद सहयोगी, जमुई: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के नेतृत्व में शहर अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर नियोजित शिक्षकों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि जमुई जिला में 202 शिक्षको का नियोजन बिहार सरकार के शिक्षा विभाग अधिसूचना संख्या 7 पब्लिक नियोजन 14 जनवरी 2013 अंश का पत्रांक 1769 दिनांक 24 नवंबर 2014 को चतुर्थ चरण में किया गया था। सभी शिक्षक निरंतर अपने कार्य में बने हुए है। विभाग के तरफ से अगस्त 2015 से सितंबर 2019 तक क्रमश: वेतन भुगतान किया गया। अक्टूबर 2019 से आज तक लगभग 32 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे शिक्षको में भुखमरी आ गई है। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संयोजक रंजन कुमार यादव ने कहा कि जिस शिक्षक के भरोसे सरकार बिहार की शिक्षा को देश में पहले स्थान पर लाने की बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, उन्हीं शिक्षकों का 32 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षक संघ के नेता सतीश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक अपनी वेतन भुगतान की मांग को लेकर जब जिला कार्यालय में शिक्षा पदाधिकारी से मिलने जाते हैं तो वहां बैठे पदाधिकारी इनके साथ दु‌र्व्यवहार करते हैं। 202 शिक्षकों का वेतन भुगतान और शिक्षकों के साथ दु‌र्व्यवहार करने वाले शिक्षा पदाधिकारी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। एआइसीसीटीयू के जिला प्रभारी बासुदेव राय ने कहा कि शिक्षकों को 32 महीने से वेतन नहीं मिलना सरकार के सामाजिक न्याय की पोल खोल रही है। धरना में गुंजन कुमार, पंकज कुमार, राजेश कुमार, शशि शंकर, सुनील कुमार, कुमार अमित, मीना कुमारी, द्रोपदी कुमारी, नीतू कुमारी, अनिल कुमार चौधरी, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, पवन कुमार साह, कृष्ण कन्हैया, ज्योति कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

अन्य समाचार