गौरीपुर गांव में सुरक्षा के लिए कैंप कर रही पुलिस

फोटो- 14 जमुई- 21

- मामले में दोनों पक्षों ने कराया केस दर्ज
- पुलिस ने एक पक्ष से तीन और दूसरे से पांच को किया गिरफ्तार
- एसडीपीओ ने ग्रामीणों को अमन चैन बनाए रखने का निर्देश दिया
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): चकाई थाना क्षेत्र के दुलमपुर पंचायत अंतर्गत गौरीपुर गांव में सोमवार की शाम आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत एवं 12 लोगों के घायल होने के बाद घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग केस दर्ज कराया गया है। मामले में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने एक पक्ष से तीन एवं दूसरे पक्ष से पांच लोगों सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

गौरीपुर गांव में तनाव को देखते हुए दो सेक्शन फोर्स तैनात किया गया है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, अवर निरीक्षक राजकुमार पासवान, मृत्युंजय पंडित पुलिस बल के साथ गांव में कैंप किए हुए है। दोपहर बाद झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद भी गौरीपुर गांव पहुंचे और दो घंटे तक गांव में जमे रहे। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और अमन चैन बनाए रखने का निर्देश दिया। मंगलवार की दोपहर बाद कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच विवाद में मारे गए व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के बाद गौरीपुर गांव लाया गया जहां घरवालों के चित्कार से गांव में मातम पसर गया। पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था के बीच उसका अंतिम संस्कार किया गया। घायल लोगों का इलाज जमुई एवं देवघर अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में पूरी तरह शांति बहाल होने तक पुलिस की तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल सभी लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि सोमवार की शाम गौरीपुर गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद के कारण जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

अन्य समाचार