शहर का केआरके मैदान बन गया कूड़ादान, बह रहा नाला

संवाद सहयोगी, लखीसराय : नगर परिषद लखीसराय बोर्ड का कार्यकाल पूरा हो गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ही अब सर्वे-सर्वा हैं। बावजूद नगर की स्थिति अच्छी नहीं है। शहर की सफाई-व्यवस्था भी चरमरा गई है। सफाई एजेंसी पर नगर परिषद का कमजोर नियंत्रण और सफाई कर्मियों की मनमानी ने व्यवस्था को हाशिये पर ला दिया है। सड़क से लेकर मोहल्लों में जमा कचरा का उठाव करने में एजेंसी हांफ रही है। शहर के मध्य स्थित केआरके हाई स्कूल का खेल मैदान कूड़ादान बन गया है। इस मैदान में सुबह-शाम सैकड़ों की संख्या में लोग टहलने पहुंचते हैं। मैदान का कोई हिस्सा ऐसा नहीं बचा है जहां गंदगी और कचरा की ढेर नहीं लगी है। इसी मैदान के एक छोर पर बने नगर भवन में हर रोज सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन मैदान की दुर्दशा और चारों ओर पसरी गंदगी इन सफाई कर्मियों को नजर नहीं आती है। ---


मैदान में लगाया गया डस्टबिन, नहीं होता उपयोग
केआरके मैदान की चारों तरफ दर्जन भर से अधिक जगहों पर स्टील डस्टबिन लगा हुआ है। लोहे का बड़ा डस्टबिन भी कई जगहों पर लगाया गया है। लेकिन इसका उपयोग नहीं होता है। सारा सूखा-गीला कचरा मैदान में जहां तहां फेंक दिया जाता है। इस कारण मैदान के चारों ओर लोगों के बैठने के लिए बनाए गए सीमेंटेड बेंच पर बैठने से भी लोग परहेज करते हैं। मैदान का हाल यह है कि स्थानीय दुकानदार और राहगीर यहां खुले में पेशाब करते हैं। इससे पूरा मैदान प्रदूषित हो गया है। मैदान के एक किनारे में विज्ञान भवन में संचालित विद्यालय भवन के पीछे और आस पास भी काफी गंदगी पसरी हुई है। इसकी सफाई नगर परिषद के सफाई कर्मी करना भूल गए हैं। ---
केआरके मैदान की भी साफ-सफाई कराई जाती है। इधर कुछ दिनों से सफाई नहीं हुई होगी। इसके लिए एजेंसी को निर्देशित किया जाएगा। मैदान के चारों और डस्टबिन भी लगाया गया है ताकि लोग कचरा उसमें डालें।
आशुतोष आनंद चौधरी, नप ईओ, लखीसराय।

अन्य समाचार