वीडियो फुटेज के आधार पर सरसी पुलिस कर रही मामले की जांच

संस,सरसी (पूर्णिया)। सरसी पुलिस द्वारा रविवार सुबह नेशनल हाईवे संख्या 107 पर बैरझर्रा मोड़ के समीप हथियारबंद अपराधियों द्वारा मक्का किसान को गोली मारकर घायल करते हुए मक्का लदी ट्राली सहित ट्रैक्टर अगवा करने के मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर अनुसंधान कर रही है। इस वीडियो फुटेज में मक्का से लदी ट्रैक्टर सहित ट्राली स्टेट हाईवे 77 के बगल में स्थित चंपावती पेट्रोल पंप पर सुबह 5 बजे पहुंचा तथा ट्रैक्टर से एक व्यक्ति उतर कर गाड़ी में डीजल भरवाया तथा हाथ में मोबाइल लेकर किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत भी की। फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान पीड़ित मक्का मालिक बनमनखी थाना अंतर्गत मोहनिया चकला निवासी लालू कुमार यादव द्वारा की गई है। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर स्थानीय थाने में पीड़ित मक्का किसान द्वारा दिए गए आवेदन में यह बताया गया था कि वह ट्रैक्टर पर 180 बोरी मक्का लादकर चालक के साथ बेचने गुलाब बाग मंडी जा रहा था। रास्ते में अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए रोका तथा गोलीबारी की। इस घटना में उसके बाएं पांव में गोली लगी तथा वह घायल हो गया। इसके बाद अपराधियों ने उन्हें एवं चालक रंजीत यादव को अगवा कर लिया तथा आंख में पट्टी बांधकर लाल रंग की बलेनो गाड़ी में बिठाया। इस बीच अपराधियों ने मक्का से लदी ट्रैक्टर को अगवा कर अन्य चालक की मदद से ले गए और बाद में अपराधियों द्वारा मक्का बेचकर खाली ट्रैक्टर एवं टेलर को फलका थाना अंतर्गत स्टेट हाईवे 77 के किनारे लगाकर छोड़ दिया। इसके बाद उन्हें एवं चालक को खाली ट्रैक्टर एवं ट्राली के समीप उतारकर फरार हो गए। तभी वहां से फलका पुलिस का गश्ती दल गुजरा तथा घायल मक्का व्यवसायी की मरहम पट्टी करवाई। मामले में सरसी थाना अध्यक्ष एम. ए हैदरी ने बताया की पुलिस पीड़ित मक्का किसान द्वारा बताए गए लोकेशन पर अनुसंधान कर रही है।


अन्य समाचार