आज होगी वीटीआर के पर्यटन सत्र के औपचारिक समापन की घोषणा

बगहा। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) पर्यटन सत्र के समापन की औपचारिक घोषणा बुधवार को हो सकती है। वीटीआर को पर्यटकों के लिए हर साल अक्टूबर माह में खोला जाता है, जो 15 जून तक चलता है। इस बीच पर्यटक वीटीआर के प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता का दीदार करते हैं। कोविड के बाद का यह पर्यटन सत्र आमदनी के लिहाज से बहुत ही अच्छा रहा। शुरुआत में भले ही कम संख्या में पर्यटक पहुंचे, लेकिन दिसंबर के आखिरी सप्ताह से वीटीआर पर्यटकों से गुलजार रहा। वर्ष 1994 में वन्यजीव अभयारण्य के रूप में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व स्थापित किया गया था। तब से पर्यटक यहां प्रकृति का आनंद और वन्यजीवों के दीदार को आते रहते हैं। इस साल काफी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे। मानसून में वीटीआर के कच्चे मार्ग पानी और कीचड़ से भर जाते हैं। वहीं लंबी घास व झाड़ियां पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं होने की वजह से सत्र को बंद कर दिया जाता है। इस बीच लोगों की चहलकदमी न होने से वन्यजीवों को भी स्वछंद विचरण करने का मौका मिल जाता है। 15 अक्टूबर को जब पार्क खुलता है तो वन्यजीवों व रंग-बिरंगे पक्षियों के साथ उनके शवक भी खूब दिखाई देते हैं। सीएफ नेशामणी कहते हैं इस साल अच्छी खासी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे। वीटीआर को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि इसे एक ऊचाई पर लेकर जाया जा सके।


----------------
लीड पैकेज: मई माह तक चितवन राष्ट्रीय निकुंज को 8.17 करोड़ का राजस्व मिला आज से बंद हो जाएगी जंगल सफारी की सुविधा
त्रिवेणी, संवाद सूत्र : व्यावसायिक दृष्टिकोण से राष्ट्रीय निकुंज में इस साल अच्छी आमदनी हुई है। सूचना अधिकारी गणेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि कोरोना के पश्चात इस वर्ष राष्ट्रीय निकुंज में भारी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचे थे। जिससे निकुंज में चालू वित्त वर्ष के बैशाख महीने तक आठ करोड़ 17 लाख 83 हजार का राजस्व संकलित हुआ है। मानसून सत्र शुरू होने के कारण निकुंज के कच्चे वन पथ खराब होने, जंगल के अंदर छोटे-छोटे नदी नालों में बाढ़ का पानी का आने तथा पेड़ गिरने के कारण सफारी का रूट अवरुद्ध हो जाता है। इस वजह से पर्यटकों को कठिनाई होने लगती है। बुधवार से चितवन राष्ट्रीय निकुंज में सफारी की सुविधा बंद हो जाएगी। यह तब तक बंद रहेगी जब तक राष्ट्रीय निकुंज द्वारा इस संबंध में कोई सूचना जारी नहीं कर दी जाती।

अन्य समाचार