सायबर अपराधियों ने एटीएम बदलकर खाता से उड़ाया 80 हजार

संवाद सहयोगी, किशनगंज : सायबर अपराधियों द्वारा एटीएम में रुपये निकालने गए एक बुजुर्ग का एटीएम बदलकर 80 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है। एटीएम से रुपये निकलने का बुजुर्ग के मोबाइल पर मैसेज आने पर इसकी जानकारी हुई। पीड़ित बुजुर्ग पश्चिमपाली के सफा नगर निवासी 65 वर्षीय अशफाक आलम आदिल ने इसकी शिकायत टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर किया है।

उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर वह पश्चिमपाली चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गए थे। एटीएम से उन्होंने 10 हजार रुपये निकाला। इसी दौरान एटीएम में एक व्यक्ति प्रवेश किया और रुपया निकासी के लिए जल्दीबाजी करने लगे। बुजुर्ग का ट्रांजैक्शन हो रहा था कि इसी दौरान हड़बड़ा रहे व्यक्ति ने चालाकी से एटीएम कार्ड बदल लिया। एटीएम बूथ से घर वापस आते ही उसके मोबाइल फोन पर लगातार रुपये निकासी का मैसेज आने लगा। इस दौरान कुल 80 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। इससे वह सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत एसबीआई बैंक में घटना की जानकारी दी तो पता चला उनके एटीएम से निकासी की है और तभी पता चला कि पीड़ित बुजुर्ग का एटीएम बदल लिया गया है और दूसरा एटीएम कार्ड उनके पास है। घटना के बाद पीड़ित बुर्जुग अशफाक आलम आदील अपने पुत्र के साथ टाउन थाना पहुंचे और उनके साथ हुए धोखाधड़ी की लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। टाउन थानाध्यक्ष इंसपेक्टर अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़ित ने उनके एटीएम बदलने और 80 हजार रुपये खाते से निकाले जाने की आवेदन दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

अन्य समाचार