ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के चार चोर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, किशनगंज : टाउन थाना की पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने वाले चोर गिरोह के चार सदस्यों को ई-रिक्शा के साथ मंगलवार की शाम टेउसा चौक के समीप से गिरफ्तार किया। टेउसा चौक के समीप एएसआई संजय यादव अपने टीम के साथ वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान नीला रंग का एक ई रिक्शा वहां से गुजर रहा था जिसको पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन ई रिक्शा चालक पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने पीछाकर उसे दबोच लिया और ई रिक्शा में सवार चार लोगों से पूछताछ किया तो किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

इस दौरान ई रिक्शा का तलाशी लेने के दौरान एक संदेह जनक बोरा मिला जिसमें एक पानी का मोटर और और अन्य मोटर पा‌र्ट्स मिला। पूछताछ में किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस को मामले को प्रथम ²ष्टया ई रिक्शा और मोटर चोरी का प्रतीत हुआ जिसे ये लोग बंगाल ले जाकर बेचने के फिराक में था। वहीं चारों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो चारों ने चोरी करने व चोरी की सामान बेचने की बात स्वीकार किया। इसके बाद टाउन थाना में चारों चोर फागु चौहान पिता नारायण चौहान टेउसा, सलीम पिता उस्मान पानीबाग, फैज आलम पिता समसूल होदा फरिगगोला और शाहवाज आलम पिता मु. फारुख आलम पांजीपाड़ा बंगाल के खिलाफ चोरी व आईपीसी के विभिन्न सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चार चोर को ई रिक्शा व मोटर के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ बाद मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सायबर अपराधियों ने एटीएम बदलकर खाता से उड़ाया 80 हजार यह भी पढ़ें

अन्य समाचार