नौवीं व 11वीं में पंजिकृत छात्रों की संख्या मिलान के बाद भरा जाएगा 10वीं व 12वीं का परीक्षा फार्म

जासं, सिवान : सीबीएसई ने सत्र 2022-23 के 10वीं व 12वीं बोर्ड के एलओसी को लेकर सख्ती की है। इसके तहत 9वीं और 11वीं में रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या व सूची से अगले साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले 10वीं व 12वीं के छात्रों की संख्या का मिलान होगा। बता दें कि 11 जून से परीक्षा फार्म भरने की प्रकिया शुरू हो गई है। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं के फार्म भरने में छात्रों की संख्या में किसी तरह की गड़बड़ी स्कूल नहीं करें, इसे लेकर यह निर्णय लिया गया है। नन अटैडिग या नन एफलिएटेड स्कूल के छात्रों को 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा फार्म नहीं भरवाया जाए, इस पर भी नकेल कसा गया है।


पांच विषयों के लिए 1500 रुपये निर्धारित की गई है परीक्षा शुल्क :
पांच विषयों के लिए परीक्षा शुल्क 1500 रुपये रखी गई है। वहीं, विलंब शुल्क दो हजार रुपये लगेगा। पांच विषय के अलावा अन्य अतिरिक्त विषय में प्रति विषय 300 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। सीबीएसई ने एलओसी को लेकर सभी स्कूल को गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने बताया कि सभी स्कूल को 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों की सूची बोर्ड को भेजनी है। ओएएसआइएस पर डाली गई सूची से एलओसी का मिलान बोर्ड करेगा। कोई छात्र 9वीं में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद परीक्षा फार्म नहीं भर रहा तो उसकी सूची पोर्टल पर अपलोड करनी है। अगर छात्र ट्रांसफर होकर आया है तो उसका नाम जोड़ा जाएगा। बिना विलंब शुल्क के छात्र 31 अगस्त तक फार्म भर सकेंगे। विलंब शुल्क के साथ एक से 15 सितंबर तक मौका मिलेगा।

अन्य समाचार