मत्स्यजीवी समिति चुनाव के लिए गहमागहमी तेज

संसू, सोनवर्षा राज (सहरसा): मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव के लिए गहमागहमी तेज हो गई है। 28 जून को होने वाले अध्यक्ष व प्रबंध सचिव सहित सदस्यों के चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन के पहले विभिन्न पदों के लिए 12 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एक, प्रबंध सचिव पद के लिए दो तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए नौ लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया। मालूम हो कि अभ्यर्थी 16 जून तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है। जिसके बाद नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 व 18 जून को किया जाना है। अभ्यर्थी नाम वापसी की सूचना 21 जून को प्रखंड कार्यालय के माध्यम से दाखिल कर सकते हैं।


बनमाईटहरी: प्रखंड में मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव को लेकर 28 जून को प्रखंड में होगा चुनाव। जिसके नामांकन को लेकर दो दिनों का तिथि निर्धारित किया गया जिसके पहले दिन बुधवार को नो अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि नौ अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में महिला व पुरुषों की काफी भारी भीड़ रही। 17 व 18 जून को नामांकन पत्र की संवीक्षा की जाएगी। 28 जून को मतदान होगा। मत्स्यजीवी चुनाव में 573 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। समिति के अध्यक्ष पद से अकलेश चौधरी व प्रवेश सहनी ने नामांकन किया,व मंत्री पद पर रबिया देवी, इंदु देवी, सुशीला देवी ने पर्चा भरा, सदस्य पद से बालकिशोर चौधरी, बेचन चौधरी, सर्वेश सहनी, लीला देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

अन्य समाचार