आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया केस

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): रविवार की संध्या कुआड़ी ओपी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैलोखर गरैया के पश्चिम चौक स्थित चाय दुकान में दो पक्षों के बीच गाली गलौज से शुरू हुआ मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस मामले में कुआड़ी ओपी में दोनों पक्षों द्वारा अलग अलग केस दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले के प्रथम पक्ष के वादी मो जहीर पिता स्व शेख मोहम्मद के अनुसार चाय दुकान में बैठे थे कि चाय दुकान में पूर्व से बैठे लोगों के द्वारा बेवजह गाली गलौज किया जाने लगा । मना करने पर लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर पुत्री शमीमा खातून झगड़ा छुड़ाने आई जिसे आरोपियों में शामिल मो इनाम अहसन द्वारा कपड़ा फाड़कर नीचे गिरा दिया गया। बुरी नियत से मारपीट करने लगा। इसी बीच मो मुस्तकीम द्वारा गले का चांदी का चेन छीन लिया गया। आरोपियों में जमाल उद्दीन,मो अब्दुल कुद्दुस, मो मुस्तकीम,इनाम अहसन,मो सफीक,मो मुस्फिक व मो रफीक शामिल है । वहीं दूसरे पक्ष के मो अब्दुल कुद्दुस पिता स्व हाजी वजी मोहम्मद वार्ड संख्या चार निवासी के अनुसार चाय दुकान में पहले से बैठे व्यक्ति द्वारा बेवजह गाली गलौज किया जाने लगा मना करने पर अपने स्वजनों के साथ लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दिया । शोरगुल सुनकर पत्नी वसीमा झगड़ा छुड़ाने आई। उन्होंने बताया कि आरोपियों में शामिल मो जाकिर व मो दाऊद द्वारा पत्नी वसीमा का कपड़ा फाड़कर नीचे गिरा कर बेनग्न कर दिया गया । उन्होंने बताया कि मो दिलशाद द्वारा पाकेट से पांच हजार रुपया छीन लिया गया। उन्होंने बताया कि मारपीट में जख्मी वादी व उसकी पत्नी का वसीमा का इलाज पीएचसी में कराया गया। वहीं आरोपियों में मो जहीर,मो दाऊद,मो सुल्तान,मो जाकिर,मो दिलशाद शामिल है ।

फारबिसगंज:अलग-अलग स्थानों पर 65 हजार नकद सहित समान की चोरी यह भी पढ़ें
इस मामले में पूछने पर ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट को लेकर अलग अलग केस दर्ज कराया गया है । अनुसंधान कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।

अन्य समाचार