मक्का व्यवसायी की बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये उड़ाए

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। शहर के केहाट थाना चौक के समीप एक मोटर पार्टस की दुकान के सामने झपट्टामार गिरोह ने बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये निकाल लिए।

पीड़ित मक्का व्यापारी किशोर कुमार सिंह के.नगर थाना क्षेत्र के रामपुर का निवासी है। वह गुरुवार को लाइन बाजार स्थित एसबीआइ की एडीबी ब्रांच से दो लाख रुपये निकालकर घर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि वह केहाट थाना चौक पर मिस्त्री के पास बाइक का टूटा हुआ ग्लास लगवाने लगे। बाइक मिस्त्री के पास ग्लास नहीं था। ग्लास लाने के लिए वह मेरी बाइक लेकर रंगभूमि रोड स्थित मिलन आटो पार्टस दुकान गया। जब मिस्त्री बाइक लेकर चला गया तब उन्होंने उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर बताया कि बाइक की डिक्की में जरूरी कागजात हैं, उस पर ध्यान रखना। कुछ देर बाद जब बाइक मिस्त्री ग्लास लेकर के.हाट थाना चौक आया तो पीड़ित ने अपनी बाइक की डिक्की चेक की। डिक्की से दो लाख रुपये गायब थे। बाइक मिस्त्री से पूछा तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद जहां से ग्लास खरीदा गया था उस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। पता चला कि एक झपट्टामार युवक ने बाइक की डिक्की से रुपये निकाला और चलते बना। पीड़ित किशोर कुमार सिंह ने अपने पुत्र को घटना की जानकारी दी तो वे भी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी में कैद रुपये लेकर भागने वाले झपट्टा मार गिरोह के सदस्य के बारे में बताया कि वह युवक बैंक में भी खड़ा था। उसने मक्का व्यवसायी का पीछा किया और मौका मिलते ही डिक्की से रुपये निकालकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर केहाट थानाध्यक्ष पुनि अनिल कुमार सिंह पुलिस जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है ।

अन्य समाचार