सदर अस्पताल में विद्युत बाधित रहने से मरीजों का नहीं कटा पुर्जा

समस्तीपुर । सदर अस्पताल में गुरुवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का भी गर्मी से हाल बेहाल रहा। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में विद्युत बाधित रहने की वजह से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर एक घंटा तक पुर्जा काटने का कार्य बंद रहा। इसके अलावा एक्सरे व सीटी-स्कैन कराने वाले मरीजों को भी इंतजार करना पड़ा। इससे मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। वायरिग में गड़बड़ी रहने की वजह से विद्युत बाधित हो गई। जेनरेटर सप्लाई नहीं हो पा रही थी। सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर घंटों इंतजार करना पड़ा। इस क्रम में ओपीडी प्रथम पाली की अवधि समाप्त हो गई। समय समाप्त होते ही चिकित्सक व कर्मी चले गए। दूरदराज के क्षेत्रों से आए मरीजों को इलाज कराने के लिए दूसरी पाली का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद सभी का दूसरी पाली में संध्या में इलाज किया गया। निर्माण कार्य की वजह से मरीजों को हो रही परेशानी :

दलसिंहसराय में तीन दिनों तक चलेगा भाजपा महिला मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर यह भी पढ़ें
सदर अस्पताल परिसर में मातृ एवं शिशु अस्पताल का निर्माण हो रहा है। निर्माण एजेंसी सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रही है। ओपीडी, डायलिसिस व ब्लड बैंक जाने वाली मुख्य सड़क पर बालू गिरा दिया है। निर्माण के लिए ओपीडी भवन में प्रवेश मार्ग के रास्ते पर बालू, गिट्टी व लोहे की छड़ रख दी गई है। इस वजह से मरीजों को प्रवेश करने में काफी परेशानी हो रही है। छड़ के पांव लगने से मरीज व उनके स्वजन जख्मी भी हो रहे हैं। अस्पताल प्रशासन का ध्यान इसपर नहीं है।

अन्य समाचार