14 वार्डों में सितंबर से 24 घंटे मिलेगा शुद्ध पेयजल

संवाद सहयोगी, मुंगेर : अमृत योजना के तहत हर घर नल का जल का कार्य सितंबर माह में पूरा कर लिया जाएगा। 198 करोड़ की राशि से शहर के सभी 39 हजार घरों में रहने वाले लोगो को शुद्ध पेय जल मिलने लगेगा। नगर निगम के 45 वार्डों में 14 वार्ड में पाइप लाइन का काम पूरा कर लिया गया है। 31 वार्डो में 40 प्रतिशत काम होना बाकी है। नल जल योजना को ससमय पूरा करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। कनीय अभियंता मुन्ना कुमार और कार्यपालक अभियंता रामायण राम ने बताया कि निर्धारित समय पर शहरवासियों को पेयजल मिलने लगेगा। कस्तूरबा वाटर व‌र्क्स लिमिटेड में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगभग बनकर तैयार हो गया है। यहां गंगा से पानी आने के बाद ट्रीटमेंट प्लांट में रिसाइकलिग की जाएगी, इसके बाद पाइप लाइन से घर-घर आपूर्ति होगा। ------------------- 34 मिलियन गैलन लीटर का प्लांट तैयार पेयजल मिले इसके लिए कस्तूरबा वाटर व‌र्क्स में 34 मिलियन गैलन लीटर का पानी का प्लांट करीब बन कर तैयार है। मुंगेर कष्टहरणी घाट से गंगा का पानी पाइप लाइन से कस्तूरबा वाटर व‌र्क्स के पानी प्लांट तक पहुंचेगा। यहां पर सफाई के बाद पांच नवनिर्मित टंकी तक पानी पहुंचेगा। पानी के टंकी से संबंधित वार्डों में शुद्ध जल सप्लाई की जाएगी। घर-घर पानी पहुंचने के बाद शहरवासियों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अभी तक अंग्रेजों के बिछाए गए पाइप लाइन के जरिए पानी की आपूर्ति हो रही थी। हर वर्ष गर्मी में शहरी क्षेत्र में पेयजल के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है।


अन्य समाचार