पीरनगरा में 16 जून की संध्या भी चली थी गोली

संवाद सूत्र, बेलदौर(खगड़िया) : बेलदौर में अपराधी बेलगाम होते जा रहा है। यहां बात बात में गोली चला देना आम बात हो गई है। बीते गुरुवार की शाम को भी पीरनगरा गांव में मामूली विवाद को लेकर चार चक्र हवाई फायरिग कर दहशत फैलाई गई। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली पर पीरनगरा गांव के एक दबंग मकई का बाली लेकर आ रहा था। इस दौरान ठाकुरबाड़ी के समीप कुछ मक्का की बाली पथ पर गिर गया। इसे विलक्षण सदा का पोता ने उठा लिया। इस बात पर दबंग ने चार चक्र हवाई फायरिग कर दहशत फैला दी। हालांकि इस मामले में पुलिस को आवेदन नहीं मिलने के कारण एफआइआर दर्ज नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय हो कि इससे पूर्व भी दबंग ने बेवजह एक ट्रैक्टर चालक को पीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने से दबंग का मनोबल सातवें आसमान पर है। थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने घटना पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। --------- पीरनगरा में 16 जून की संध्या भी चली थी गोली

मानसी में छात्र और युवाओं ने एनएच-31 को रखा घंटों जाम यह भी पढ़ें

संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया) : बेलदौर में अपराधी बेलगाम होते जा रहा है। यहां बात बात में गोली चला देना आम बात हो गई है। बीते गुरुवार की शाम को भी पीरनगरा गांव में मामूली विवाद को लेकर चार चक्र हवाई फायरिग कर दहशत फैलाई गई। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली पर पीरनगरा गांव के एक दबंग मकई का बाली लेकर आ रहा था। इस दौरान ठाकुरबाड़ी के समीप कुछ मक्का की बाली पथ पर गिर गया। इसे विलक्षण सदा का पोता ने उठा लिया। इस बात पर दबंग ने चार चक्र हवाई फायरिग कर दहशत फैला दी। हालांकि इस मामले में पुलिस को आवेदन नहीं मिलने के कारण एफआइआर दर्ज नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय हो कि इससे पूर्व भी दबंग ने बेवजह एक ट्रैक्टर चालक को पीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने से दबंग का मनोबल सातवें आसमान पर है। थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने घटना पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार