शिक्षकों के धरना को मिला महागठबंधन का साथ

फोटो- 18 जमुई- 3

संवाद सहयोगी, जमुई : शिक्षकों के आंदोलन को अब महागठबंधन का साथ मिल गया है। आंबेडकर प्रतिमा स्थल के समीप शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। 32 महीनों से वेतन भुगतान नहीं होने और जिला शिक्षा पदाधिकारी के दु‌र्व्यवहार को लेकर जारी धरना की अध्यक्षता बाबू साहब सिंह ने की। धरना को समर्थन करते हुए करते हुए राजद नेता डा. त्रिवेणी यादव ने कहा नीतीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात करते हैं, लेकिन जमुई शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार और लूट का अड्डा बना हुआ है।

निगरानी विभाग ने अमान्य संस्थाओं द्वारा जिन शिक्षकों की डिग्री को प्रतिबंधित किया था वैसे शिक्षकों से कमीशन लेकर वेतन भुगतान किया जा रहा है। इसके विपरीत 32 महीनों से जिले के 202 शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं करना यह जिला शिक्षा पदाधिकारी के कुकृत्य को दर्शाता है। हम सरकार से मांग करते हैं कि जिला शिक्षा पदाधिकारी की संपत्ति की जांच कराई जाए। जयराम तूरी ने कहा जिला शिक्षा पदाधिकारी की बर्खास्तगी को लेकर कल भाकपा माले प्रखंड कमेटी चकाई की ओर से पुतला दहन किया जाएगा। माले नेता बासुदेव राय ने कहा कि शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया तो आने वाले दिन में जिला शिक्षा भवन में ताला जड़ दिया जाएगा। इस मौके पर मुहम्मद हैदर, ब्रह्मादेव ठाकुर, सुजीत कुमार, गुंजन कुमार, अमित कुमार, दीप्ति कुमारी, किरण कुमारी, ज्योति कुमारी, मनोज कुमार, दिग्विजय कुमार, शंभू कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार, विजय कुमार, विकास कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य समाचार