बिना रुकावट पेंशन चाहिए तो जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

जागरण संवाददाता, मुंगेर : सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। अगर आप बिना रुकावट के अपना पेंशन जारी रखना चाहते हैं तो 30 जून तक हर हाल में अपने जीवन प्रमाणीकरण (लाइफ सर्टिफिकेट) करवा लें। नहीं तो आपका पेंशन बंद हो जाएगा। बता दें कि सरकारी पेंशनर को बिना किसी रुकावट के अपनी पेंशन पाने के लिए हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता होती है। जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग के तकनीकी सहायक धीरज मिश्रा ने बताया कि जिले में 123506 पेंशन लाभुक हैं। इनमें 16 जून तक 105884 ने अपने जीवन का प्रमाणीकरण कराया है। अभी भी 17622 लाभुकों के जीवन का प्रमाणीकरण नहीं हुआ है।


-------------------
सदर प्रखंड में सबसे अधिक
जिले के नौ प्रखंडों मे जीवन प्रमाणीकरण के लिए सबसे अधिक पेंशन लाभुक सदर प्रखंड में बचे हुए है। यहां पेशन लाभुकों की कुल संख्या 28143 इनमें अब तक 23936 लाभुकों के जीवन का प्रमाणीकरण किया गया है। यहां अभी भी 4207 लाभुकों के जीवन का प्रमाणीकरण नहीं किया गया है।
---------------
पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण को लेकर प्रखंड सें पंचायत स्तर तक अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। पेंशन लाभुकों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। उम्मीद है कि निर्धारित समय तक शत प्रतिशत लाभुकों के जीवन का प्रमाणीकरण कर लिया जाएगा
अतुल कुमारी, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग मुंगेर
--------------------------
- 123506 लाभार्थी को जिले में मिलता है पेंशन
- 105884 लाभुकों ने अब तक दिया है जीवन का प्रमाण
- 17622 लाभुकों ने अब तक नहीं करवाया जीवन का प्रमाणीकरण
- 30 जून तक हर हाल में कराएं जीवन का प्रमाणीकरण
कहां कितने है लाभुक
प्रखंड - लाभुकों की संख्या - जीवन प्रमाणीकरण
असरगंज- 8278- 7519
बरियापुर- 10030- 9232
धरहरा- 11851- 10453
जमालपुर- 14693- 11945
खड़गपुर- 21404- 18703
सदर मुंगेर- 28143- 23936
संग्रामपुर- 11358- 9137
तारपुर- 10411- 9334
टेटिया बंबर- 7341- 5625
----------------------
कहां कितने हैं शेष
असरगंज-759
बरियापुर-798
धरहरा-1398
जमालपुर-2748
खड़गपुर-2698
सदर मुंगेर-4207
संग्रामपुर-2221
तारपुर-1077
टेटिया बंबर-1716

अन्य समाचार