जानकीनगर में ट्रेनों के ठहराव को लेकर अधिकारियों को भेजा गया पत्र

संस,जानकीनगर (पूर्णिया)। पूर्व मध्य रेलवे के पूर्णिया सहरसा रेलखंड स्थित जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेलमंत्री,भारत सरकार को पत्र भेजा गया है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार 18625 एवं 18626 पूर्णिया हटिया कोशी एक्सप्रेस तथा 15283 एवं 15284 जानकी एक्सप्रेस और 13169 एवं 13170 हाटे बजारे एक्सप्रेस का ठहराव जानकीनगर में करने की मांग की गई है। वहीं पूर्णिया सहरसा रेलखंड पर डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से स्पेशल हटाकर पूर्व की भांति छह जोड़ी सवारी गाड़ी कारण परिचालन शुरू करवाने की मांग की गई है। पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक को भेजें गए पत्र में कहा गया है कि समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत पूर्णिया सहरसा रेलखंड के जानकीनगर स्टेशन पर अगस्त 2008 में बाढ़ त्रासदी के पहले इस रेलखंड से गुजरने वाली जानकी एक्सप्रेस, हरिहरनाथ एक्सप्रेस,जीएल एक्सप्रेस सहित सभी एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव होता था।2016 में पुन: रेल परिचालन शुरू होने पर इस स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव बंद कर दिया गया। रेल विकास मंच के सदस्य सह भाजपा नेता ललित कुमार दास,ने इस संबंध में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद सुशील मोदी, पूर्व एमएलसी सह श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर निर्माण समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल, सहित कई अन्य राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भी ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है और इनके माध्यम से रेल मंत्री,भारत सरकार तक पत्र व्यवहार किया गया है। रेलमंत्री सहित कई अन्य उच्चाधिकारियों को भेजें गए पत्र में कहा गया है कि बिहार और झारखंड की राजधानी पटना और रांची को जोड़नेवाली एकमात्र 18625 /18626 पूर्णिया हटिया कोशी एक्सप्रेस का ठहराव जानकीनगर में पूर्व की भांति किए जाने की आवश्यकता है। युवा रेल विकास मंच, जानकीनगर के सदस्यों ने जानकारी दी कि इस रेलखंड से मिथिलांचल के लिए जानकी एक्सप्रेस और कोलकाता के लिए हाटे बजारे एक्सप्रेस एकमात्र और सुगम साधन है। कटिहार सहरसा भाया बनमनखी की 128 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 15283 जानकी एक्सप्रेस को तीन घंटा तेरह मिनट और उसी दूरी के लिए उसी ट्रेन 15284 जानकी एक्सप्रेस को पांच घंटे तीस मिनट का समय दिया गया है। । इसी रेलखंड कटिहार सहरसा भाया मानसी के 160 किलोमीटर के लिए 13164 हाटे बाजारे एक्सप्रेस को पांच घंटा तथा 13163 हाटे बाजारे एक्सप्रेस को चार घंटे पैंतीस मिनट की अवधि दी गई है। इसी प्रकार 15283 /15284 जानकी एक्सप्रेस और 13169/13170 हाटे बाजारे एक्सप्रेस का ठहराव जानकीनगर स्टेशन पर कर जनपद की लगभग एक लाख की आबादी को लाभान्वित किए जाने की मांग की गई है। सदस्यों ने बताया कि सहरसा पूर्णिया रेलखंड पूर्व मध्य रेलवे का पूर्वी द्वार है। इस रेलखंड को पूरी तरह उपेक्षित कर दिया गया है। जनहित में पूर्व की भांति इस रेलखंड पर कम से कम छह जोड़ी सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू करवाने की मांग रेलमंत्री सहित कई अधिकारियों से की गई है।


अन्य समाचार