प्रखंड व रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

संसू, ठाकुरगंज (किशनगंज) : अग्निपथ योजना के विरोध में छात्र संघों के आह्वान पर घोषित बिहार बंद तथा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जारी हिसक प्रदर्शनों के बाद उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु सीमावर्ती क्षेत्र के प्रखंड, अंचल, पुलिस व नगर प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च की। शनिवार को बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, नगर ईओ राजेश कुमार पासवान व ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न थानों की पुलिस बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, मस्तान चौक, ठाकुरगंज बाजार सहित विभिन्न चौक -चौराहो पर अलर्ट मोड में निगेहबानी में लगी रही।


इस दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी गई। हालांकि सीमावर्ती क्षेत्रों में माहौल शांतिपूर्ण व नियंत्रण में है। अग्निपथ भर्ती योजना को ले कही भी कोई कोलाहल न देखी और न सुनाई दी। दूसरी ओर नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद निकलने वाली जुलूस व विरोध प्रदर्शन को लेकर भी संयुक्त टीम अलर्ट मोड में रही। प्रशासन की ओर से अहले सुबह से लेकर देर शाम तक ठाकुरगंज नगर सहित प्रखंड के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर नजर रखी गई। वहीं दूसरी ओर बीते दिनों छात्र अभ्यर्थियों कें द्बारा ट्रेन व स्टेशनों को निशाना बनाते देख रेलवे आरपीएफ व जीआरपी की टीम भी अलुआबाड़ी रोड-सिलीगुड़ी रेल खंड अंतर्गत प्रखंड के ठाकुरगंज, पिपरीथान एवं गलगलिया में स्टेशन परिसर एवं इस रूट में चलने वाली ट्रेनों की सुरक्षा पर अपनी निगाहें बनाई रखी। स्थानीय पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लगातार इन रेलवे स्टेशनों की गस्त की जा रही थी। इन जगहों पर स्थिति सामान्य रही। इस दौरान गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान, राजकीय रेल थानाध्यक्ष रामदयाल उरांव, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर पुजा कुमारी आदि अन्य प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।

अन्य समाचार