रेन कट से क्षतिग्रस्त हुई कई ग्रामीण सड़कें, विभागीय अधिकारी मौन

संस,श्रीनगर (पूर्णिया)। मानसून के प्रवेश के साथ शुरू हुई बारिश ने क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई ग्रामीण सड़कों पर पानी जमा हो गये है जिससे लोगों को आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। बारिश की वजह से को-आपरेटिव बाजार से खोखा जाने वाली मुख्य सड़क पर कई जगह रेनकट बन गए हैं। इसमें सबसे अधिक समस्या खरकट्टा पुल के समीप है। यहां रेनकट से सड़क का काफी हिस्सा टूटकर गड्ढे में विलीन हो गया है। अगर शीघ्र ही रेनकट नहीं भरा गया तो बरसात में यह सड़क पूरी तरह टूट जाएगी। खोखा जानेवाली मुख्य सड़क जो बांसर, फरयानी, जलालगढ़ प्रखंड को जोड़ती है जो फरयानी से चुड़कुट्टी घाट तक काफी जर्जर हो चुकी है। स्थिति ऐसी है कि इस ओर से चार पहिया वाहन जैसे-तैसे गुजर रही हैं। वहीं दूसरी ओर इस सड़क पर भी कई जगहों पर रेनकट हो गया हैं। सड़क किनारे बरसाती जंगल होने के कारण रेनकट दूर से दिखाई भी नहीं पड़ता है। इससे लोगों को आवागमन में दुर्घटना का भी भय बना रहता है। अनजाने लोगों के लिए यह सड़क मौत का कुआं बना हुआ है। रेन कट से सड़क किनारे बनी बड़ी-बड़ी खाई बन गई है। वहीं विभागीय अधिकारियों ने अभी तक इसकी सुधि नहीं ली है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने में थोड़ी भी रुचि नहीं ले रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब रेन कट से क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत की मांग की है। साथ ही अन्य सड़कों को भी टूटने से बचाने की अपील की है।

बाजार, हाट व सड़कों को किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त, दो दिनों की दी मोहलत यह भी पढ़ें

अन्य समाचार