अग्रिम राशि का समायोजित कर उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करें : डीईओ

मधुबनी । जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने पाठ्य पुस्तक, पोशाक, बेंच-डेस्क व अन्य मदों की अग्रिम राशि का समायोजन कर उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने के लिए निर्देश जारी किया है। इसके लिए डीईओ ने तिथियां भी निर्धारित कर दी है। इस संबंध में डीईओ ने जिले के सभी बीईओ एवं सर्व शिक्षा अभियान के लिए नामित बीआरपी को कड़ा पत्र भेजा है। डीईओ ने कहा है कि बेनीपट्टी एवं जयनगर अनुमंडल क्षेत्र स्थित विद्यालयों से संबंधित शत प्रतिशत राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र हरहाल में 25 जून तक समग्र शिक्षा कार्यालय में समर्पित करें। वहीं सदर अनुमंडल, झंझारपुर अनुमंडल व फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र स्थित विद्यालयों से संबंधित शत प्रतिशत राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र हरहाल में 27 जून तक समग्र शिक्षा कार्यालय में समर्पित करें। डीईओ ने उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने के लिए यह अंतिम अवसर दिया है। डीईओ ने बीईओ एवं संबंधित बीआरपी को चेताया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा। डीईओ ने यह भी निर्देश दिया है कि इस कार्य में असहयोग करने वाले व उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं जमा करने वाले प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की सूची बनाकर समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय, मधुबनी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि, लापरवाह प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।


उल्लेखनीय है कि बीते 15 जून को शिक्षा सचिव असंगबा चुआ आओ ने शिक्षा विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण के क्रम में दस करोड़ से भी अधिक राशि असमायोजित रहने पर नाराजगी व्यक्त किया था। असमायोजित राशि का समायोजन हरहाल में 30 जून तक कर लिए जाने का टास्क सौंपा था। इस मामले में लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई करने का भी आदेश डीईओ को दिया था।

अन्य समाचार