रंगपट्टी बजरंगबली चौक पर गोलीबारी, पुलिस तैनात

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा)।

मंगरवारा पंचायत के गल्ला व्यापारियों का मकई लदे ट्रैक्टर को चालक समेत गायब करने के मामले में तनाव की स्थिति है। इस मामले को लेकर शनिवार की शाम लक्षमीपुर भगवती पंचायत के बजरंगबली चौक स्थित एक दुकान में दो पक्ष के बीच तीखी बहस हो गई थी। बहस होने के बाद सभी लोग घर चले गये। लेकिन देर रात चौक से पूरब नहर पर एक पक्ष के लोगों ने जमकर गोलीबारी की।
गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में जहां दहशत फैल गई। गोलीबारी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में रामनगर पुलिस शिविर के पुलिस बल एवं चौकीदारों को बजरंगबली चौक पर तैनात कर दिया। बताया जा रहा है कि रंगपट्टी बजरंगबली चौक से गुजरने वाली गोपीपुर लघु नहर को आधे दर्जन लोगों ने अतिक्रमित कर चाय की दुकान बना दिया है। इन दुकानों में अपराधी किस्म के लोग बैठते हैं। जहां लक्षमीपुर भगवती पंचायत समेत मंगरवारा एवं परमनान्दपुर पंचायत से लोगों के साथ बात बात में बहस होती है और मामला गोली बारी की घटना तक पहुंच जाती है। इससे क्षेत्र में माहौल तनाव पूर्व हो जाता है। लोगों ने बताया इस प्रकार की घटना पहले भी कई बार हो चुकी है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली,लोगों में भय व्याप्त था। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं इस संबंध में जाप महासचिव अशोक झा ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि क्षेत्र में अमन शांति और भाई चारे की स्थापना के लिए रंगपट्टी बजरंगबली चौक पर पुलिस शिविर स्थापित हो।

अन्य समाचार