सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में आठ भेजे गए जेल

संवाद सूत्र, चकाई(जमुई): सोमवार सुबह सात बजे कोहवरा टांड गांव के सात महिलाओं एवं पुरुष आरोपितों को सरकारी काम में बाधा डालने एवं पुलिस से दु‌र्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया। चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि कोहवारा टांड के मारपीट के एक आरोपित दशरथ मोहाली को पुलिस द्वारा सोमवार अहले सुबह गिरफ्तार कर थाना लाया गया। उसे छुड़ाने हेतु एक दर्जन से अधिक कोहवरा टांड के ग्रामीण थाना पहुंचकर पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगे। पुलिस कस्टडी से आरोपित को जबरन छुड़ाने हेतु थाना परिसर में हंगामा करने लगे। पुलिस द्वारा दिलीप मोहली , महेंद्र मोहली, कामदेव मोहली, राजेश मोहली, चुनकी देवी, गुड़िया देवी, तिनकी देवी, सहित मारपीट का आरोपित दशरथ मोहली पर सरकारी काम में बाधा डालने, थाने पर आकर पुलिस के साथ बदतमीजी करने के मामले में आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कर सभी आठ लोगों को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया। इसके अलावा एक अन्य मामले में वारंटी राजेश कुमार यादव, योगीपिता बालदेव यादव एवं बाल्मीकि बर्णवाल को न्यायिक हिरासत में पुलिस ने जमुई भेज दिया। मालूम हो कि लगभग एक सप्ताह पूर्व कोहवरा टांड निवासी दशरथ मोहली एवं उसी गांव के बबलू पासवान के बीच जमीन विवाद को लेकर जम कर मारपीट हो गई थी। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया गया था। इसी मामले में पुलिस द्वारा एक पक्ष के दशरथ मोहली को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था जिसके आक्रोश में यह घटना घटी। गिरफ्तार ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस बबलू पासवान से मोटी रकम लेकर एकतरफा कार्रवाई कर रही है। उन लोगों ने विरोध किया। विरोध करने पहुंचे सभी लोगों को थाना परिसर में गिरफ्तार कर बुरी तरह पिटाई की गई। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के आरोपितों को पकड़ने हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। जब मामला जमीन विवाद का है फिर गिरफ्तारी एक पक्ष से क्यों? यह एक यक्ष प्रश्न है जो पुलिस की कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में ला रहा है।


अन्य समाचार