नगर अधिवेशन की तैयारी अंतिम चरण में, संतों का होगा समागम

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : सत्संग आश्रम नयागांव में 25 व 26 जून को आयोजित दो दिवसीय नगर संतमत सत्संग अधिवेशन की तैयारियां जोरो पर है। आश्रम के प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने बताया कि 20 वां वार्षिक अधिवेशन में पांच हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है। इस मौके पर कई संतों का समागम होगा। आचार्य महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज के सत्संग का लाभ लोग ले सकेंगे। सत्संगियों के आवास व भोजन का प्रबंध समिति की ओर से किया गया है। इसकी सफलता को लेकर एक बैठक आश्रम के अध्यक्ष अर्जुन शांति की अध्यक्षता में हुई। संचालन महासचिव ओम प्रकाश गुप्ता कर रहे थे। बैठक को संबोधित करते हुए स्वामी गुरुदेव बाबा ने आयोजन समिति को साधुवाद देते हुए कहा कि इस तरह का सत्संग अधिवेशन का आयोजन बहुत ही उत्तम कार्य है। अध्यक्ष अर्जुन तांती ने कहा कि इस अधिवेशन में दूरदराज से आने वाले साधु संत व सत्संगी श्रद्धालुओं के स्वागत की समुचित व्यवस्था की जा रही है। महासचिव ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि जमालपुर सत्संगियों का गढ़ माना जाता है यही कारण है कि जमालपुर नगर का 20 वां अधिवेशन आयोजित किया जा रही है। कोषाध्यक्ष सीताराम वैद्य ने कहा कि महर्षि योगानंद जी महाराज जैसे विद्वान एवं ज्ञानवान महात्मा का प्रवचन का कार्यक्रम होने से इस क्षेत्र के सत्संगयो में खुशी है। प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि अधिवेशन में नए एवं योग्य सत्संगियों को गुरु दीक्षा, भजन भेद देकर संतमत से जोड़ा जाएगा। बैठक में अर्जुन तांती, ओम प्रकाश गुप्ता, सीताराम वैद्य, राजन कुमार चौरसिया, अभिमन्यु साह, सुभाष चौरसिया, शिवचरण साह, रामदेव तांती, सच्चिदानंद मंडल, अशोक तांती, रामचंद्र मंडल, अनिल कुमार उर्फ पप्पू, आशीष कुमार अधिवक्ता, विद्या देवी, निर्मला शर्मा, भुदेश्वरी सिन्हा, मनोरमा देवी, रुकमणी देवी, शकुंतला देवी सहित कई सत्संगियों ने अपने विचार प्रकट किए।


अन्य समाचार