बाल विकास परियोजना के 15 कार्यपालक सहायकों का तबादला

मधुबनी । जिले स्थित विभिन्न प्रखंडों के बाल विकास परियोजना कार्यालयों में तीन वर्षों या इससे अधिक अवधि से जमे 15 कार्यपालक सहायकों व चार डाटा इंट्री आपरेटरों का तबादला कर दिया गया है। प्रशासनिक एवं कार्यहित में यह स्थानांतरण-पदस्थापन किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी अरविद कुमार वर्मा ने 21 जून को आदेश जारी कर दिया है। डीएम ने स्थानांतरित किए गए कार्यपालक सहायकों व डाटा इंट्री ऑपरेटरों को आदेश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर प्रभारों का आदान-प्रदान कर नव पदस्थापित कार्यालय में 01 जुलाई तक योगदान करना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि तक नवपदस्थापित कार्यालय में योगदान नहीं देने पर दो जुलाई से स्वत: विरमित समझे जाएंगे। स्थानांतरित कार्यपालक सहायकों व डाट इंट्री आपरेटरों को जुलाई का मानदेय नवपदस्थापित कार्यालय से मिलेगा।


--------------------------
इन कार्यपालक सहायकों व डाटा इंट्री आपरेटरों का हुआ तबादला : डाटा इंट्री आपरेटर देवेन्द्र कुमार को खजौली से बासोपट्टी, विवेक कुमार को लखनौर से झंझारपुर (अतिरिक्त प्रभार अंधराठाढ़ी), पंकज कुमार को मधेपुर से लदनियां एवं रमण कुमार राजेश को बिस्फी से स्थानांतरित कर रहिका में पदस्थापित किया गया है। वहीं कार्यपालक सहायक संजय कुमार कर्ण को रहिका से बाबूबरही, रौशन कुमार को राजनगर से लौकही, निभा कुमारी को कलुआही से पंडौल, रौशन कुमार राय को बाबूबरही से बेनीपट्टी, संजीव कुमार मल्लिक को अंधराठाढ़ी से राजनगर, मुमताज आलम को झंझारपुर से मधेुपर, मनोज कुमार भारती को फुलपरास से जिला प्रोग्राम कार्यालय मधुबनी, अनुपम आलोक को लौकहा से मधवापुर, राजेश कुमार साहु को लौकही से लौकहा (खुटौना), राकेश कुमार को लदनियां से खजौली, आशु आनंद को जयनगर से फुलपरास, ललित कुमार यादव को बासोपट्टी से जयनगर (अतिरिक्त प्रभार हरलाखी), संतोष कुमार को बेनीपट्टी से कलुआही, राकेश कुमार झा को मधवापुर से बिस्फी एवं अजीत कुमार सिंह को बेनीपट्टी से स्थानांतरित कर हरलाखी में पदस्थापित किया गया है।

अन्य समाचार