सीसीटीवी फुटेज से की जा रही उपद्रवियों की पहचान

मधुबनी । अग्निपथ योजना के विरोध में मधुबनी जिले में भी सड़कों व रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया गया। हालांकि, जिले में रेलवे स्टेशनों पर तोड़-फोड़, आगजनी, हिसा आदि की घटना प्राय: नहीं घटी, लेकिन लगभग एक सौ की संख्या में उपद्रवी तत्व जिला भाजपा कार्यालय पर हमला कर तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को अंजाम दे डाला। कुर्सी, टेबल व अन्य समान तोड़ डाला। कार्यालय के कागजात को भी क्षति पहुंचाई गई। कार्यालय में रखे 1.85 लाख रुपये लूटने का आरोप भी लगाया गया है। इस घटना को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री संजीव कुमार बादल नगर थाना में एक सौ अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं। इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल थे, नाबालिग शामिल थे या नहीं इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है। जिला भाजपा कार्यालय में सीसीटीवी नहीं था। लिहाजा जिला भाजपा कार्यालय की ओर जाने वाले पथ स्थित जिस मकान में सीसीटीवी लगा हुआ है, उसके आधार पर उपद्रवियों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है। अबतक किसी भी उपद्रवी का पोस्टर नहीं लगाया गया है। वहीं, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी 16 जून को ही करीब डेढ़ सौ अज्ञात आंदोलनकारी पहुंचकर अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी करने लगे। आंदोलनकारियों ने यहां तोड़फोड़ की घटना को अंजाम नहीं दिया, लेकिन रेलवे ट्रैक पर टायर जला आगजनी का प्रयास किया था। इससे रेलवे की कोई क्षति नहीं हुई, लेकिन इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। आरपीएफ थाना, जयनगर के सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर जीआरपी थाना, दरभंगा में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आंदोलनकारियों की पहचान की जा रही है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।


अन्य समाचार