बीडीओ के निरीक्षण में शिक्षक मिले अनुपस्थित

फोटो- 22 जमुई- 14

- आवास योजना का किश्त लेकर लाभुकों ने अब तक नहीं किया कार्य प्रारंभ
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): चकाई के बीडीओ दुर्गाशंकर ने चंद्रमंडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावाटाड़ एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंद्रमंडी का निरीक्षण किया। बीडीओ के निरीक्षण के दौरान सरकारी दावों के बिल्कुल विपरीत दोनों विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं पाई गई।
बीडीओ ने बताया कि विद्यालय के सभी कमरे खुले नहीं थे। मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बन रहा था। बच्चे ड्रेस में उपस्थित नहीं थे। बच्चों की उपस्थिति कम थी। इसपर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों में कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने तत्काल प्रभाव से दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से ड्रेस में स्कूल आने, मेन्यू के अनुसार भोजन बनाने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल के संचालन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। बताते चलें कि चंद्रमंडी पंचायत के विद्यालयों में अनियमितता की शिकायत लगातार बीडीओ को ग्रामीणों के माध्यम से मिल रही थी। इसी आधार पर यह जांच की गई है। इसके बाद बीडीओ ने पंचायत के वार्ड नं. छह और आठ में जाकर आवास योजना की जांच की। जांच के क्रम में कई लाभुक प्रथम और द्वितीय किश्त का काम प्रारंभ नहीं कर पाए थे जिन्हें नोटिस देते हुए काम प्रारंभ करने का निर्देश दिया। बीडीओ के निरीक्षण से विद्यालय से फरार रहने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

अन्य समाचार