उफनाई कोसी, भंग होने लगा सड़क संपर्क

संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया) : कोसी उफान पर है। बेलदौर जिले का सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित प्रखंड है। निचले इलाके में पानी का फैलाव हो रहा है। इतमादी पंचायत की गांधीनगर चारों ओर से पानी से घिर गया है। कोसी का पानी चोढ़ली गांव के पास कोसी की उपधारा में आ जाने से गांधीनगर का सीधा सड़क संपर्क पंचायत मुख्यालय इतमादी से भंग हो गया है। गांधीनगर की आबादी करीब चार हजार है। यहां के लोगों को पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने के लिए सहरौण, ढाढी होकर अतिरिक्त 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मुनेश शर्मा ने बताया कि चोढ़ली से गांधीनगर गांव तक पांच किलोमीटर लंबी सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बननी है। साथ ही पुरानी कोसी की उपधारा में पुल भी बनना है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। अस्थाई सड़क डूब जाने से लोगों को अतिरिक्त 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना से बनी पीरनगरा से भोलादास बासा सड़क पर 2008 में कुसहा त्रासदी के दौरान कुंड बन गया था। कुंड एवं ड्रेनेज में बारिश का पानी भर जाने से भोलादास बासा के करीब चार हजार लोगों का एनएच-107 पीरनगरा से सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है। ग्रामीणों को अतिरिक्त 12 किलोमीटर चलकर माली एनएच-107 होकर पीरनगरा आना-जाना पड़ रहा है। इस संबंध में बेलदौर सीओ ने कहा कि जहां भी दिक्कतें सामने आएगी, वहां नाव की व्यवस्था की जाएगी।

बेलदौर पीएचसी में नजराना नहीं देने पर मरीजों और उनके स्वजनों से होती है बदसलूकी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार